विदिशा

आनंदपुर में फिल्मी स्टाईल में दिन -दहाड़े युवक का अपहरण

थाने में मामला दर्ज

आनंदपुर डेस्क :

आज आनंदपुर में दोपहर करीब 12 बजे के लगभग बरखेड़ा देव थाना उनारसी कलां का निवासी नीतेश उर्फ मोहन सिंह यादव पुत्र भगवान सिंह यादव साथी बब्लू यादव  अपनी मोटरसाइकिल से आनंदपुर अपने गाँव बरखेड़ा देव जा रहा था आनंदपुर के करीब उनारसी रोड़ शाहपुर के पास एक कार आल्टोर्स उनके पास आकर रुकी और मोटरसाइकिल पर बैठे नीतेश को जबरदस्ती कार में बैठा कर ले गए,साथी बब्लू मौके से भागकर बचा।

नीतेश के साथी बब्लू ने बताया की 12 बजे के लगभग आनंदपुर से निकलते ही एक कार ने हमारी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके रोक लिया और नीतेश को उठाकर जबरदस्ती कार में पटक दिया,मुझे पकड़ने दौड़ते इससे पहले मैने भागकर बचा बब्लू ने बताया की जो लोग नीतेश को ले गए वह मुरैना जिले के हैं और उनमें रवि शर्मा,कल्लन शर्मा,नितिन,गुड्डू थे इससे पहले ये लोग बरखेड़ा ट्रैक्टर आदि लेने आते रहते थे,नीतेश के पिता भगवान सिंह यादव ने बताया की हमने एक वर्ष पहले ट्रैक्टर स्वराज जो हमारा था इनको एक 11 माह के लिये 1.50 लाख ठेका में दिया था और अब हमको समय पूरा होने पर ट्रेक्टर नही लौटा रहे हैं और हमारे माँगने पर आज मेरे लड़के को जबरन उठा ले गए वऔर वह नीतेश को लेकर आनन्दपुर से गुना की तरफ निकल गए।

आनंदपुर थाना प्रभारी गौरव रघुवंशी ने बताया की 12 बजे के लगभग कुछ लोग बरखेड़ा देव थाना उनारसी के निवासी नीतेश, उर्फ मोहन सिंह यादव पुत्र भगवान को जबरन उठाकर गुना की तरफ ले गए,पैसों के लेनदेन का मामला है नीतेश से मोबाईल से बात की है,साथ लेजाने बालो से भी वापस आने को कहा है और  हम उनकी लोकेशन भी ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं बार बार लोकेशन बदल रही है,मिशिंग रिपोर्ट दर्ज की है,सुबह टीम बनाकर भेजेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!