मध्यप्रदेश

रेलवे ने एक और सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात दी: भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भोपाल डेस्क :

रीवा के लिए रेलवे ने एक और ट्रेन की सौगात दी है। इसको 2 अगस्त को भोपाल से रात 11 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन सुबह करीब 8:30 बजे रीवा पहुंचेगी। बता दें कि रेल मंत्री ने इस ट्रेन की स्वीकृति दी थी। भोपाल में विंध्य क्षेत्र संख्या लाखों में है। जिसको लेकर लगातार यात्रियों को रीवा सतना या वहां के अन्य जिलों में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गाड़ी संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार और रीवा से शनिवार एवं सोमवार को नियमित रेलसेवा के तौर पर संचालन किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ,खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह और महापौर मालती राय उपस्थित थीं।

प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रीवा के लिए वायुयान सुविधा भी उपलब्ध है। गंभीर रोगियों, पर्यटकों श्रद्धालुओं आदि के लिए प्रदेश के अन्य नगरों के मध्य भी विभिन्न माध्यमों से कनेक्टिविटी प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पूर्व में रेल मंत्री के क्षेत्र में ही रेल सुविधाएं बढ़ाई जाती थी। गत 10 वर्ष से इस परिपाटी को बदल दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रानी कमलापति के नाम से सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन की सौगात भोपाल को दी थी। अब भोपाल मुख्य स्टेशन का विकास भी तेजी से हो रहा है। इसके अलावा विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि इस ट्रेन के नाम के लिए हम विंध्य एक्सप्रेस नाम रखने का प्रस्ताव देंगे।

जनता की सुविधा और विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता है और भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार इसी दिशा में कदम बढ़ा रही है। शर्मा ने आशा जताई कि नई रेल सेवा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि रेवांचल एक्सप्रेस भोपाल से रीवा के लिए इकलौती सीधी रेल सेवा रही है, जिस पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए विंध्य क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से अतिरिक्त ट्रेन की मांग की जा रही थी।

70 फीसद ऑक्यूपेंसी के साथ रवाना हुई ट्रेन
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इंनॉग्रल रन के दिन रवाना हुई इस ट्रेन में करीब 550 से अधिक पैसेंजर गए हैं। इसमें करीब 900 से अधिक सीट्स थीं, इस तरह से यह करीब 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ रवाना हुई है। जो कि किसी भी ट्रेन के लिए एक अच्छी ऑक्यूपेंसी मानी जाती है। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.30 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन प्रातः 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात्रि 11 बजे चलेगी तथा प्रातः 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।

सिर्फ एक 2 ट्रेन के भरोसे 4 लाख की आबादी
विंध्य महिला जागृति मंच की संयोजक वंदना द्विवेदी ने बताया कि हम लगातार रेलवे नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। भोपाल में विंध्य क्षेत्र की करीब 4 लाख की आबादी रहती है, जो सिर्फ रेवांचल एक्सप्रेस के भरोसे है। हालांकि रेलवे ने वंदे भारत की सौगात दी है, मगर यह यहां रहने वाली आबादी के लिए पूरी नहीं है। गर्मियों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने से से परेशान और बीमार हो रहे हैं।

अभी भोपाल से रीवा के लिए यह ट्रेने

  • 20173 वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 02173 आरकेएमपी रीवा स्पेशल
  • 12185 रेवांचल एक्सप्रेस
  • 11704 डॉ. अंबेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!