मध्यप्रदेश
राहुल गांधी विदिशा में कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे

विदिशा डेस्क :
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 14 नवंबर को विदिशा आएंगे। राहुल यहां कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। संगठन मंत्री मोहित रघुवंशी ने बताया कि राहुल गांधी 14 नवंबर को सुबह 11 बजे विदिशा की पुरानी गल्ला मंडी परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान होना है। 15 नवंबर से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। दोनों प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में आम सभा कर रहे हैं।



