
आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय (सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट) की पार्किंग एक बार फिर चोरी की घटना का शिकार बनी। गुरुवार दोपहर करीब 1:40 बजे अस्पताल परिसर की पार्किंग से एक अज्ञात चोर ने हीरो होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल चुरा ली। गाड़ी चोरी की यह पूरी वारदात अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, इसके बावजूद इसके अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाले जावती निवासी अंकित कुशवाह ने बताया कि वह सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के नेत्र चिकित्सालय की वार्ड में कार्यरत हैं। गुरुवार की सुबह वे अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक MP 40 MP3677 अस्पताल परिसर में निर्धारित स्थान पर पार्क कर ड्यूटी पर चले गए थे। जब वे लंच के लिए बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक पार्किंग में नहीं है। काफी देर तक इधर-उधर तलाशने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन की मदद से सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में स्पष्ट रूप से एक संदिग्ध युवक दोपहर 1:40 बजे बाइक चोरी करते हुए नजर आया।
इसके बाद अंकित ने तत्काल आनंदपुर थाने में घटना की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी बीडी सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
हां सदगुरु नगर की पार्किंग से एक गाड़ी चोरी हुई पुलिस इसी की जांच लगातार कर रही है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

पहले भी हो चुकी है चोरी, पर कार्रवाई शून्य
यह पहली घटना नहीं है जब सद्गुरु अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी हुई हो। अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल की पार्किंग से कई गाड़ियां चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस उन्हें खोजने में असफल रही है। 28 मई को ग्राम चिरौली, थाना सुजालपुर निवासी एक व्यक्ति अपने साथी का इलाज कराने अस्पताल आया था। उसकी स्प्लेंडर प्लस बाइक (नंबर MP42 ZA 5670) भी परिसर से चोरी हो गई थी। उस समय भी चोर की तस्वीर, आधार कार्ड की प्रति और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अब तक न चोर पकड़ा गया और न ही बाइक का पता चल पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। एक ही परिसर से बार-बार चोरी की घटनाएं होना और पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किया जाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल
संस्था के कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों में भी इस घटना के बाद से डर का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए और नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जब तक पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।



