देवउठनी ग्यारस पर आसमान छूए दाम: ₹25 का गन्ना और ₹50 की 50 ग्राम चने की भाजी ने उड़ाए खरीदारों के होश

आनंदपुर डेस्क :
देवउठनी ग्यारस के अवसर पर शनिवार को आनंदपुर बाजार में पूजा सामग्री और सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान विष्णु के जागरण और तुलसी विवाह के लिए बाजारों में उमड़े, लेकिन भाव सुनते ही कई लोगों के चेहरे पर हैरानी झलक उठी।
सबसे अधिक चर्चा गन्ने और चने की हरी भाजी के दामों की रही। इस बार एक गन्ना ₹25 में बिकता नजर आया, जबकि कुछ दुकानों पर बाहर से आए गन्नों की कीमत ₹30 तक पहुंच गई। वहीं, तुलसी विवाह की पूजा में उपयोग होने वाली चने की हरी भाजी ₹50 की सिर्फ 50 ग्राम बिकी। इसके अलावा मुंमफली 50 रु की 50 ग्राम, मूली जो सामान्य दिनों में ₹5–₹10 की मिलती है, शनिवार को ₹15 तक पहुंच गई।

बाजार में खरीदारी करने पहुंचे भारतेंद्र शर्मा, जो सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अस्पताल में कार्यरत हैं, ने बताया, “आज पहली बार ₹25 का एक गन्ना खरीदा है। पिछले साल यही गन्ना ₹10 में मिल जाता था। दुकानदार से जब रेट पूछा तो बोला ₹25 का है, सुनकर मैं दंग रह गया। इतना तो कभी नहीं हुआ।”
बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही। गन्ना, मूली, आंवला, चना भाजी और तुलसी पूजन की सामग्री की जबरदस्त मांग के कारण दुकानदारों को सांस लेने तक की फुरसत नहीं मिली। कई जगह तो दोपहर तक गन्ना और हरी भाजी की कमी भी देखने को मिली।

दुकानदारों का कहना है कि इस बार परिवहन खर्च बढ़ने और बाहर से सामान आने के कारण रेट में वृद्धि हुई है। वहीं, श्रद्धालुओं का तर्क था कि देवउठनी ग्यारस जैसे शुभ अवसर पर कोई मोलभाव नहीं करता, इसीलिए व्यापारी इसका फायदा उठा रहे हैं।
शाम तक पूरे आनंदपुर बाजार में रौनक बनी रही। महिलाएं पूजा सामग्री और सब्जियों की थालियों के साथ घरों को लौटती दिखीं, वहीं बच्चे गन्ने और मिठाइयों को लेकर उत्साहित नजर आए। कुल मिलाकर, देवउठनी ग्यारस ने इस बार श्रद्धा के साथ-साथ “महंगाई का तड़का” भी खूब दिखाया।



