चमचमाती मेट्रो ट्रेन को 14 सितंबर को ही ट्रैक पर उतारने की तैयारी: कोच जोड़ने के बाद सिक्योरिटी ट्रायल शुरू, थर्ड रेल चार्जिंग होते ही पहले एक किमी तक ट्रेन चलाकर देखेंगे
इंदौर डेस्क :
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन चमचमाती मेट्रो ट्रेन को 14 सितंबर को ही ट्रैक पर उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सीएम की अनुमति का इंतजार है। तीनों कोच जोड़ने के बाद अब सिक्योरिटी ट्रायल शुरू कर दिया है। विशेष स्ट्रक्चर गेज का उपयोग करके ट्रैक की टेस्टिंग की जा रही है। अगले एक-दो दिन में थर्ड रेल की चार्जिंग भी शुरू की जाएगी। इसके बाद मेट्रो को पटरी पर लाकर एक किमी का प्रारंभिक ट्रायल होगा।
दो दिन से गेज चेकिंग का काम चल रहा है। कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह का कहना है, हमारी तैयारी 14 सितंबर के अनुसार ही चल रही है। मुख्यमंत्री से भी इसी दिन के लिए आग्रह किया है। राजनीतिक व्यस्तता के बीच यह तारीख ज्यादा से ज्यादा 14 से 20 सितंबर के बीच हो सकती है। ट्रायल रन के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य सिक्योरिटी ट्रायल शुरू कर दिया है। स्टेशन, पॉवर हाउस, कंट्रोल कमांड सेंटर की टेस्टिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। ट्रायल रन कार्यक्रम के लिए भी तैयारियां शुरू करने के लिए कहा गया है।
- 5.9 किमी में होगा ट्रायल रन
- 05 स्टेशन आएंगे ट्रायल रन के दौरान
- 24 घंटे चल रहा सिविल और तकनीकी काम
- 18 घंटे काम कर रही इंजीनियर्स की टीम
इस तरह होगा सिक्योरिटी ट्रायल
- ट्रायल रन के लिए सभी जरूरी काम अंतिम चरण में हैं।
- सिक्योरिटी ट्रायल के तहत ट्रैक का गेज टेस्ट किया जा रहा है। इसके लिए स्ट्रक्चर गेज तैयार किया है।
- स्ट्रक्चर गेज का केलिब्रेशन मेट्रो के अनुरूप ही किया है। यह पटरियों पर घूमकर बीच की दूरी व पटरियों का गेज जांचेगा।
- यह जांचेगा कि प्लेटफॉर्म ट्रेन के बीच किसी तरह की समस्या तो नहीं है। स्ट्रक्चर में प्रॉब्लम तो नहीं है।
- एक-दो दिन में थर्ड रेल की चार्जिंग होगी। इसके बाद पटरियों पर करीब एक किलोमीटर तक मेट्रो को चलाकर देखा जाएगा।
- ट्रायल रन में भी इसकी गति एक से दो किमी के आसपास ही होगी।
साइट पर आवाजाही से हो रही परेशानी
मेट्रो की पॉवर सप्लाय प्रणाली के लिए तैयार की जा रही थर्ड रेल का काम भी पूरा हो गया है। अब इसे चार्ज किया जाएगा। लोगों की लगातार आवाजाही के चलते परेशानी आ रही है। इससे खतरा होता है।