कड़ी कार्यवाही की तैयारी, PM आवास नहीं बनाने वालों पर होगी FIR: गंजबासौदा में 168 लोगों ने पहली किस्त लेने के बाद भी शुरू नहीं किया काम
विदिशा डेस्क :
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त लेने के बाद भी निर्माण न करने वालों की सूची नगरपालिका ने बनाई है। 24 वार्डों में करीब 168 लोगों ने एक लाख रुपए की पहली किस्त ली है। इन्होंने आवास का निर्माण शुरू नहीं किया है। इनमें कई लोग ऐसे हैं जिन्हें किस्त लिए चार साल हाे चुके हैं।
अब ऐसे लोगों के विरुद्ध नपा प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है। संबंधित लोगों के विरुद्ध नोटिस भी जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2018 से 2022 तक 168 लोग चिन्हित किया है। नपा की निर्माण शाखा के कर्मचारी कई बार उन्हें मौखिक सूचित कर चुके हैं। राशि लेकर आवास निर्माण ना करने पर उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी नहीं बन पा रही है। ऐसे लोगों में नगर के सभी वार्डों में रहने वाले लोग शामिल हैं। ऐसे हितग्राही भी शामिल है, जिनके मकान पहले से ही पक्के बने हुए हैं।
उन्होंने भी राशि प्राप्त की है। ऐसे अपात्रों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग भी तेज हो रही है। उनके खिलाफ नगरपालिका अब सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद मुनादी कराई जाएगी और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
सूची में पक्के आवासों को दर्शाया प्लाट
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वालों में ऐसे लोग भी हैं, जिन के पक्के आवास बने हुए हैं, लेकिन प्लाटों का फोटो सूची में दर्शाकर इस योजना का लाभ उठाया है। जब प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ हुई तब कुछ अपात्र लोगों ने पक्के मकान होने के बावजूद खाली प्लाटों के फोटो लगाकर आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करा लिए थे। निर्माण के लिए पहली किस्त ले ली। उसका उपयोग दूसरे कामों में कर लिया। उन्होंने अब तक निर्माण शुरू नहीं किया। ऐसे लोगों की जांच और कार्यवाही की मांग की जा रही है।
नगर पालिका एफआईआर कराएगी
नपाध्यक्ष शशि यादव ने बताया कि जिन हितग्राहियों को पहली किस्त भवन निर्माण के लिए जारी की गई है। उनके द्वारा निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है। ऐसे लोगों को नोटिस दिए गए हैं, नोटिस के बाद मुनादी कराई जाएगी। इसके बाद नगर पालिका एफआईआर की कार्रवाई करेगी।