प्री मानसून, सबसे ज्यादा बारिश विदिशा तहसील में: सुबह से हो रही रुक-रुककर हो रही बारिश, कई इलाकों में जलभराव
विदिशा डेस्क :
विदिशा में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते शुक्रवार से विदिशा जिले में बारिश हो रही। वहीं, शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए फिर रुक-रुक कर हो बारिश होने लगी। एक दिन पहले हुई झमाझम बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया। पिछले 24 घंटे में जिले में 32.1 एम.एम. बारिश हुई और सबसे ज्यादा बारिश विदिशा तहसील में हुई। वहीं, आज शनिवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है।
मानसून की शुरुआत होते ही विदिशा शहर में शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चला। जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या होने लगी। जलभराव होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगरपालिका भले ही मानसून आने के पहले नालों की साफ-सफाई और पानी की निकासी की दावे करें लेकिन मानसून की शुरुआत नहीं नगर पालिका के दावों की सच्चाई जनता के सामने ला दी है। लोगों की चिंता इस बात को लेकर है कि अभी जब रुक-रुक कर हो रही बारिश में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी है जब लगातार बारिश होगी तब उस समय क्या हालात बनेंगे। लोगों का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलभराव की स्थिति बनती है। पुराने नालों पर अतिक्रमण है प्रशासन ने उनको तोड़ नहीं पाई है तो फिर कैसे नालों की सफाई हो जाएगी।
जब जिला मुख्यालय पर यह स्थिति बन रही है तो फिर जिले के अन्य अंचलों की बात करना बेमानी होगी। वहां क्या हालात बनेंगे इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछले 24 घंटे में विदिशा जिले में 32.1mm बारिश हुई , जिसमें सबसे ज्यादा विदिशा तहसील में 66.0mm तो सबसे कम सिरोंज तहसील में 5.0mm बारिश हुई।
जानिए कहां कितनी बारिश हुई
- लटेरी – 11.0 एमएम
- शमशाबाद -28.0 एमएम
- पठारी – 27.0 एमएम
- बासौदा – 25.0 एमएम
- कुरवाई – 5.0 एमएम
- गुलाबगंज – 45.0 एमएम
- नटेरन – 57.0 एमएम
- ग्यारसपुर – 52.0 एमएम