
न्यूज़ डेस्क :
बराेदिया नाेनागिर गांव में दलित परिवार से छेड़छाड़ और हत्या की घटनाओं के बाद राजनीति गमाई हुई है। कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बाद शनिवार दाेपहर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण यहां पहुंचे और मृतका अंजना के परिजन से मुलाकात की। सबसे छाेटे भाई लालू अहिरवार काे श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उसकी मां, भाई विष्णु, राेहित अहिरवार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। विष्णु ने बताया कि बहन से छेड़छाड़ हुई लेकिन रिपाेर्ट साधारण मामले में दर्ज की गई। भाई लालू ने इसका विरोध किया ताे दबंगों ने उसकी हत्या कर दी।

उसके बाद राजेन्द्र अहिरवार की हत्या हाे गई। चंद्रशेखर ने एसडीएम रवीश श्रीवास्तव काे ज्ञापन दिया। मामले की सीबीआई जांच, 50 लाख का मुआवजा, शासकीय नाैकरी आदि शर्तें रखी। उन्हाेंने कहा कि 20 जून तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो 21 जून काे आंदाेलन शुरू करेंगे। युवाओं काे तैयारी के साथ आने काे कहा।



