न्यूज़ डेस्क

PM मोदी कोच्चि में हरी झंडी दिखाकर देश की पहली वाटर मेट्रो का करेंगे उद्घाटन: प्रोजेक्ट की लागत 1,136 करोड़ रुपए

न्यूज़ डेस्क :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा PM मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क का इनॉगरेशन भी करेंगे। पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई यह वाटर मेट्रो सर्विस कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं।

ये वाटर मेट्रो है केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी जर्नी के लिए तैयार है। यह कोच्चि में और उसके आसपास के 10 टापुओं को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं, जिसकी लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट ऑफ केरल (GoK) और KfW ने फंड किया है।’ KfW एक जर्मन फंडिंग एजेंसी है।

डिजिटल तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं
इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल्स से व्याटिला-कक्कनाड़ टर्मिनल्स तक सर्विस शुरू की जाएगी। यात्री ‘कोच्चि-1’ कार्ड का यूज करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा वे डिजिटल तरीके से टिकट बुक भी कर सकते हैं।

तिरुवनंतपुरम में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे PM
PM मोदी 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जैसे 11 जिलों को कवर करेगी। वहीं कोच्चि वाटर मेट्रो के अलावा प्रधानमंत्री डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ सेक्शन का रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का उद्घाटन भी करेंगे।

मोदी के प्रोग्राम की डिटेल

  • सुबह 10.30 बजे: तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • सुबह 11 बजे: तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। यहीं कोच्चि से चलने वाली देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
  • शाम 4 बजे: दादरा और नगर हवेली सिल्वासा में नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे। इसके बाद 4.30 बजे वे 4850 करोड़ रूपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
  • शाम 6 बजे: दमन में नए बने देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!