विदिशा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत: प्लेटफार्म नंबर 3 पर जाने के लिए पार कर रहा था पटरी
विदिशा डेस्क :
सोमवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के साथ इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ।
विदिशा के किरी मोहल्ला के रहने वाले जाने माने व्यवसायी राजेंद्र जैन अपने परिवार के साथ इंदौर जा रहे थे। जब परिवार के सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे तो प्लेटफार्म नंबर 3 पर उनकी ट्रेन आना थी। परिवार के अन्य सदस्य सीढ़ियों द्वारा प्लेटफार्म नंबर 3 पर जा रहे थे। इसी दौरान राजेंद्र पटरियों को पार कर प्लेटफार्म नंबर 3 पर जा रहे थे। तभी अप लाइन पर तेज गति की ट्रेन की चपेट में राजेंद्र आ गए , जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र अपनी बेटी की शादी के सामान की खरीदारी करने इंदौर जा रहे थे। अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ जा रहे थे। रेलवे स्टेशन पर व हादसे का शिकार हो गए।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र जैन विदिशा के जाने-माने व्यवसायी थे, उनके दुखद निधन पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई ।