एक बार फिर बीजेपी नेता उमा भारती ने अपनी सरकार को घेरा: सभाओं पर करोड़ों खर्च किए जा रहे, अस्पतालों में एसी-बर्न यूनिट नहीं
भोपाल डेस्क :
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। उमा भारती ने सोमवार को एक के बाद एक सात ट्वीट करते हुए सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई है। उमा ने लिखा है कि प्रदेश में एक ओर हमारी सभाओं पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं, दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों के बर्न यूनिट और आईसीयू में एसी के अभाव में गरीब, महिलाओं और बच्चे गर्मी में तड़प रहे हैं। यह असमानता हमारे लिए शर्मनाक है।
उमा ने पिछले दिनों बीमार होने पर बंसल अस्पताल और स्मार्ट सिटी अस्पताल में इलाज के अनुभव बताते हुए लिखा कि मैं कभी भी अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में नहीं कराती, लेकिन मजबूरी में ऐसी स्थिति बनी थी कि प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा। लेकिन अखबारों में विदिशा के जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट में एसी नहीं होने और मरीजों के गर्मी से तड़पने की खबर पढ़ी। जब विदिशा में ये हाल हैं तो पूरे प्रदेश में स्थिति क्या होगी।