आनंदपुर डेस्क :
77वा स्वतंत्रता दिवस पूरे ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जगह जगह सरकारी स्कूलों और पंचायत भवनों में ध्वजारोहण कर देश के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले बलिदानों के जीवन के बारे में अवगत कराया।
ग्राम पंचायत जावती में सरपंच दीवान सिंह कुशवाहा, बापचा ग्राम पंचायत में विनोद अहिरवार, बीरपुर कला में जानकीबाई अहिरवार, ग्राम पंचायत काला देव में गायत्री देवी रामेश्वर शर्मा, सद्गुरु विद्या मंदिर में रवि उपाध्याय , ग्राम पंचायत परवरिया में राजकुमारी नवल दास बैरागी, ग्राम पंचायत चांदवड में रामचरण अहिरवार, ग्राम पंचायत वनारसी में श्रीमती सुंदर बाई/ गुलाब सिंह अहिरवार, आनंदपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य धीरज सिंह यादव, तीतरबर्री ग्राम पंचायत ने प्रार्थना बाई /वीर सिंह जादौन, मुडरा रतनसी ग्राम पंचायत में दिनेश शर्मा, ग्राम पंचायत काछी खेड़ा में राजकुमारी/वीरेंद्र शर्मा आदि ने ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को याद किया।
साथ ही बताया गया कि आज हम जिस आजादी का जश्न मना रहे हैं उसके लिए हमारे देश के हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राण निछावर किए हैं। इसलिए हमें सभी को जाति धर्म संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ देश के लिए जीना है देश रहेगा तो हम रहेंगे।
संविधान की प्रस्तावना का वाचन
ग्राम काला देव और महोटी में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्यजा रोहण किया। इसके बाद ग्राम के बच्चों के सामने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वचन किया और देश पर अपने प्राण गंवाने वाले अमर बलिदानीयों के जीवन संघर्ष से परिचय कराया।