मध्यप्रदेश

विधान सभा चुनाव मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू: 2,533 प्रत्याशी मैदान में; शाम छह बजे तक डाले जा सकेंगे वोट

न्यूज़ डेस्क :

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर (शुक्रवार) को वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 5.60 करोड़ मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। इस चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि भाजपा लगातार पांचवीं बार सत्ता हासिल करती है या फिर कांग्रेस की वापसी होगी? सीएम शिवराज अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से दूसरी बार मैदान में हैं।

इस चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत सात सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वहीं इंदौर-1 सीट पर भी सबकी नजर रहेगी। यहां से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में 31 मंत्री भी मैदान में हैं।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक वोटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा के साथ ही डिंडौरी- मंडला के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गोंदिया में दिनभर एयर एंबुलेंस उपलब्ध है। एक हेलिकॉप्टर बालाघाट और एक भोपाल में खड़ा किया गया है।

बुजुर्गों को कतार में न लगाना पड़े, इसके लिए उन्हें पहले मतदान की सुविधा दी गई है। सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गई है।

पिंक और दिव्यांग मतदान केंद
प्रदेश में 5160 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनकी जिम्मेदारी पूरी तरह महिलाओं के पास है। वहीं, 183 मतदान केंद्र दिव्यांग संचालित हैं। इसके अलावा, 371 बूथ युवाओं के हवाले हैं।

एप से हर दो घंटे में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी
एमपी इलेक्शन सीईओ राजन ने बताया- चुनाव आयोग ने हर दो घंटे में मतदान केंद्रों से मत प्रतिशत की जानकारी के लिए सभी से एप डाउनलोड कराया है। पीठासीन अधिकारी हर दो घंटे बाद एप पर मत प्रतिशत अपडेट करेंगे, जिससे विधानसभा और जिले का अपडेट मिलता रहेगा। जहां भी वोटिंग रुकने की शिकायत मिलेगी, वहां रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर अफसर पहुंचेंगे।

दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीईओ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि वे सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे प्रदेशभर में मतदान की स्थिति को लेकर मीडिया से चर्चा करेंगे। इसके अलावा वेब कॉस्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रदेश के सभी 64626 मतदान केंद्रों की वोटिंग की जानकारी ली जाएगी। इसके लिए 42 हजार मतदान केंद्रों में वेब कॉस्टिंग जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कराई जा रही है।

चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की मौत
उमरिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज में चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारी रमेश सिंह (50) की मौत हो गई। रमेश को तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ. केसी सोनी ने बताया कि रमेश को इलाज के दौरान हार्ट अटैक आया था। वे मलियागुड़ा के रहने वाले थे।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!