विदिशामध्यप्रदेश

ग्यारसपुर से स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर को किया गिरफ्तार: नर्मदापुरम कोर्ट में किया पेश

विदिशा डेस्क :

स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को विदिशा-सागर राजमार्ग पर ग्यारसपुर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कल्ला बावरिया को विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में पेश कर फॉरेस्ट कस्टेडी रिमांड के लिए पेश किया गया। जानकारी के अनुसार कल्ला बावरिया की लोकेशन वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली से मिल थी, उसके बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया।

भारत सरकार द्वारा बाघों के शिकार पर जारी अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए देश के अलग-अलग प्रदेशों के वन विभाग / पुलिस विभाग तमिलनाडू, महाराष्ट्र, असम, मेघालय में बाघ की खाल व हड्डियों की भारी मात्रा में जप्ती की गई है। उसके शिकार एवं तस्करी में लिप्त उत्तर भारत निवासी विशेष शिकारी गिरोह (बावरिया) के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई से बचने के लिए कल्ला बावरिया मध्यप्रदेश के विदिशा-सागर जिले में डेरा लगा कर रह रहा था। कल्ला बावरिया के विरूद्ध देश में के कई राज्यों में तथा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी बाघ के शिकार एवं उसके अवयवों की तस्करी प्रकरण दर्ज है।

कल्ला बावरिया की विगत कई वर्षों से कई राज्यों की पुलिस, वन विभाग एवं नेपाल सेन्ट्रल इन्वेटिगेशन ब्यूरो (सीआईबी) तलाश रही थीं। उक्त कार्यवाही से न केवल मध्यप्रदेश राज्य अपितु संपूर्ण भारत वर्ष में बाघों के संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी तथा बाघ की तस्करी में संलिप्त संगठित अपराध को रोकने की दिशा में अहम कड़ी सबित होगी। कल्ला बावरिया को माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में फॉरेस्ट कस्टेडी रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया। कल्ला बावरिया गिरोह के अन्य सदस्यों तथा अपराधों के संबंध में अन्य राज्यों तथा पडोसी राष्ट्र से संपर्क कर जानकारी एकत्रित की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!