भोपाल

अब ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, शासकीय सेवक घर-घर सर्वे कर गाँव में शिविर लगा कर करेंगे लाभान्वित: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान समाज के गरीब, किसान तथा युवाओं को लाभान्वित करने का है अभियान – मुख्यमंत्री

भोपाल डेस्क :

आम जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ें, उन्हें गाँव में ही शासकीय अमला योजनाओं की जानकारी दें तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले की ग्राम पंचायत मालियागुड़ा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने शिविर में जन सेवा अभियान में योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने किसान कल्याण योजना, राजस्व, उचित मूल्य पर राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृत्व वंदना योजना, स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद, बैंक लिंकेज एवं महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। किसानों से किसान कल्याण योजना के लाभों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्व विभाग के नामांतरण प्रकरणों की जानकारी भी ली। कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि 4 फौती नामांतरण के आवेदन मिले हैं जिनका निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दूकानों से राशन वितरण की जानकारी ग्रामीणों से हाथ उठवा कर ली। जनता ने नियमित राशन प्राप्त होना बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पात्र लोगों को राशन नहीं मिला है, उनको पात्रता पर्ची बना कर अभियान के दौरान लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने से कोई हितग्राही छूटे नहीं, जिससे बीमारी में नि:शुल्क 5 लाख रूपये तक का लाभ मिले।

मुख्यमंत्री चौहान ने मुड़रिया की राधा दीदी से समूह द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जाना। राधा दीदी ने बताया कि गणवेश, साबुन बनाने, सब्ज़ी उत्पादन कार्य, ब्यूटी पार्लर संचालन के कार्य स्व-सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समूह से जुड़ी बहनों की आय बढे, बहने गरीब नही रहें तथा सुख चैन से जिन्दगी जियें। मुख्यमंत्री ने गरीब, किसान तथा सभी पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये।

हितलाभ वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया। हितग्राहियों को बैंक क्रेडिट, उज्ज्वला योजना, उद्यम क्रांति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित कर नि:शक्तजनों को उपकरण वितरण किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!