भोपाल

प्रदेश में अब अमूल दूध भी उबाल पे : प्रति लीटर 3 रु. तक महंगा, सांची, सौरभ और श्रीधी के रेट पहले ही बढ़ चुके

भोपाल डेस्क :

अमूल ने ग्राहकों को झटका देते हुए मध्यप्रदेश में भी दूध के भाव बढ़ा दिए हैं। 1 लीटर दूध पर 3 रुपए तक बढ़े हैं, जबकि आधा लीटर पर एक रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अमूल गोल्ड, शक्ति और ताजा मजा वैरायटी का दूध महंगा हुआ है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में रेट बढ़ाए गए हैं। शुक्रवार से नए रेट लागू हो गए।

अमूल के अधिकारियों ने बताया, सबसे ज्यादा रेट अमूल गोल्ड के बढ़े हैं। एक लीटर वाला अमूल गोल्ड का पैकेट पहले 61 रुपए में मिलता था, जो अब 64 रुपए हो गया है। यानी, 3 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि इसी वैरायटी के आधा लीटर वाले पैकेट की कीमत एक रुपए बढ़ाई गई है। अब रेट 31 से बढ़कर 32 रुपए हो गए हैं। अमूल चाय मजा का एक लीटर का पैकेट 49 रुपए की बजाय अब 52 रुपए में मिलेगा।

छोटे पैकेट के रेट नहीं बढ़ाए
अमूल ने गोल्ड 160ml और अमूल स्लिम एंड ट्रिम 190ml के रेट नहीं बढ़ाए हैं। इसके रेट क्रमश: 12 और 10 रुपए ही रहेंगे।

प्रदेश में 3 लाख लीटर दूध की खपत
प्रदेश में रोजाना करीब 3 लाख लीटर अमूल दूध की खपत होती है। सबसे ज्यादा इंदौर में करीब सवा लाख लीटर दूध बिकता है। वहीं, भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में 50 से 80 हजार लीटर के बीच दूध की खपत है।

भोपाल में खुले दूध की ज्यादा बिक्री, फिर सांची की
भोपाल में पैक्ड दूध की तुलना में खुले दूध की बिक्री ज्यादा होती है। खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है। वहीं, पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। रोजाना एवरेज 3 लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 80 हजार लीटर है। इसके बाद सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी के दूध भी पैकेट में बिकते हैं। सौरभ और श्रीधी की बात करें, तो इनकी करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और भोपाल के ग्रामीण इलाकों में है। मदर डेयरी ब्रांड के दूध की ज्यादातर खपत शहर में ही होती है।

अब जानिए, कौन से दूध के कितने रेट…

सांची ने डेढ़ महीने पहले बढ़ाए थे रेट
भोपाल में सांची दूध के रेट पिछले साल 25 दिसंबर से बढ़ चुके हैं। इसके अनुसार डायमंड दूध का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिलता था, जो अब 33 रुपए में मिल रहा है। यानी, एक लीटर दूध लेने पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। इसी प्रकार फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर के दूध के रेट 31 रुपए थे, जो बढ़कर 32 रुपए हो गए। वहीं, एक लीटर पैकेट के रेट 63 रुपए है। टोंड दूध (ताजा) 25 से बढ़कर 26 रुपए और डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 23 से बढ़ाकर 24 रुपए की गई है। इसी प्रकार स्किम्ड मिल्क लाइट का आधा लीटर का पैकेट 20 की जगह 21 रुपए, चाय स्पेशल दूध के एक लीटर दूध के पैकेट के रेट 49 से बढ़कर 51 रुपए और चाह दूध के रेट 54 रुपए से बढ़कर 56 रुपए हैं। डबल टोंड दूध (स्मार्ट) के 200 एमएल के पैकेट की कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं।

इस रेट पर बिक रहा श्रीधी दूध
श्रीधी दूध के रेट पिछले साल 27 दिसंबर को बढ़े थे। श्रीधी ने अपने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए थे। इसके अनुसार, सुपर गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिलता था, जो 33 रुपए में मिल रहा है। गोल्ड (6 लीटर) पहले 396 रुपए में था। अब 408 रुपए में मिल रहा है। स्टैंडर्ड शक्ति आधा लीटर 29 की जगह 30 रुपए, सुपर चाय शक्ति (1 लीटर) 58 की जगह 60 रुपए, ताजा आधा लीटर पैकेट 26 की जगह 27 रुपए, ताजगी चाय एक लीटर 54 की जगह 56 रुपए, चाय स्पेशल एक लीटर 56 की जगह 58 रुपए, स्मार्ट आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपए, स्लिम (180 एमएल) 9 की जगह 10 रुपए और ताला (6 लीटर) 312 की जगह 324 रुपए में मिल रहा है। स्मार्ट बालक वैरायटी के दूध के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था।

सौरभ दूध के रेट भी पहले ही बढ़ चुके
सौरभ दूध के रेट भी दिसंबर में बढ़े थे। प्रति लीटर दो रुपए बढ़ाए गए थे। गोल्ड (फुल क्रीम) 1 लीटर दूध 61 की जगह 63 रुपए, आधा लीटर का पैकेट 31 की जगह 32 रुपए, स्टैंडर्ड (हेल्थ) 1 लीटर 56 रुपए में मिल रहा है। आधा लीटर के पैकेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। यह पहले की तरह ही 29 रुपए में मिल रहा है। टोंड (चाय स्फूर्ति) 1 लीटर 49 की जगह 51, आधा लीटर दूध 25 की जगह 26 रुपए में मिल रहा है। चाय स्पेशल एक लीटर दूध की कीमत 51 की जगह 53 रुपए है। इसी तरह डबल टोंड (प्यूरा) आधा लीटर दूध की कीमत 24 रुपए है। वहीं, डबल टोंड (बालक) 165 एमएल दूध के रेट में भी परिवर्तन नहीं किया गया था। स्लिम (स्किम्ड मिल्क) का 200 एमएल का पैकेट 9 की जगह 10 रुपए में दिया जा रहा है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!