खेल

अगला टी20 वर्ल्ड कप यहां खेला जाएगा? कौनसा देश करेगा मेज़बानी? पूरी अपडेट

खेल डेस्क :

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 विश्व कप जीत लिया है. भारत ने खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से करीबी शिकस्त दी. यह टी20 विश्व कप का 9वां एडिशन था. इसके साथ ही फैंस अब जानना चाह रहे हैं कि अगला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. यहां अब अगले विश्व कप की सारी जानकारी मिल जाएगी।

कब होगा अगला टी20 विश्व कप ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा. आईसीसी ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए फरवरी से मार्च की विंडो दी है. 2026 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टी20 वर्ल्ड कप का दसवां संस्करण होगा. इस विश्व कप में भी कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी आईसीसी पहले ही अगले विश्व कप को लेकर कई जानकारी दे चुकी है।

कहां खेला जाएगा अगला टी20 विश्व कप ?

अगला विश्व कप यानी 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. दोनों देश संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे. 2026 टी20 विश्व कप के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप की सुपर-8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं मेजबान होने की वजह से भारत और श्रीलंका पहले ही इसका हिस्सा बन चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 टी20 विश्व कप के ज्यादातर मैच भारत में खेले जाएंगे. यूएसए की टीम भी इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आएगी।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इसका आगाज फरवरी में हो सकता है. टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 12 क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं 8 टीमें क्वालीफायर के जरिए आएंगी. 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे. अभी शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है।

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुके देश- भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!