ना नल जल की पाइपलाइन डाली और ना ही खुदी हुई सड़कों की मरम्मत: ग्रामीण कीचड़ और गंदगी से परेशान
आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर के समस्त ग्रामवासी इस समय सड़कों पर कीचड़ और भारी गंदगी से परेशानियां का सामना कर रहे हैं।
6000 की आबादी वाले आनंदपुर में कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा। नल जल योजना के तहत आनंदपुर में ठेकेदार द्वारा पानी की नई पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्राम की सारी सड़के खोद डाली लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गई। अब हालात यह है कि सड़के तो पूरी खुदी पड़ी है। और ना ही इन सड़कों की मरम्मत कराई गई जगह-जगह नई पाइपलाइन के चेंबर भी खुले पड़े हैं। ऐसे में ग्रामीण जनों को पैदल चलने में भी भारी समस्याएं होती हैं किसी का धोखे से पैर फिसल जाए तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। दो पहिया तो दूर की बात है ग्रामीण जनों को पैदल निकलना भी किसी जंग जल लड़ने के समान प्रतीत होता है।
अभी तक सिर्फ दो ही मोहल्ले में नई पाइपलाइन डाली गई है जबकि आनंदपुर में 20 वार्ड है जिनमे नई पाइपलाइन डाली जानी है बरसात का समय है भारी कीचड़ के साथ ही गंदगी भी जमा हो रही है जिसके चलते मच्छर पनप रहे और गंभीर बीमारियां का भी खतरा मंडरा रहा है।
चारों लगा है गंदगी का अंबार
ग्राम आनंदपुर की स्वच्छता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पुराने पंचायत भवन और नई पंचायत भवन के सामने ही भयंकर गंदगी फैली हुई है जगह-जगह नालियां भी गंदगी और कचड़े से भरी पड़ी है आज तक पूरे गांव की नालियों की एक भी बार साफ सफाई नहीं कराई गई। सिर्फ फोटो खिंचाव अभियान में मुख्य बाजार की सड़कों पर झाड़ू लगवा कर फॉर्मेलिटी पूरी कर दी जाती है।
सरपंच का लड़का देता है एफआईआर की धमकी
वार्ड नंबर 13 के पंच पति जीवन सिंह राठौड़ और जीवन जोगी ने बताया कि हमने ठेकेदार और सरपंच के लड़के राधावल्लभ शर्मा जो की सरकारी शिक्षक भी है से बोला था कि हमारे मोहल्ले की पाइपलाइन कब तक डलेगी तो सरपंच के लड़के ने कहा कि वह हमारी मर्जी से डलेगी और ज्यादा नेतागिरी करोगे तो तुम्हारी एफआईआर करवा दूंगा सरपंच का लड़का आए दिन एफआईआर की धमकियां देता है और बोलता है कि पंचायत में मेरी मर्जी से ही सारे कार्य होंगे।
वार्ड नंबर 4 के सरपंच पति पहलवान सिंह अहिरवार ने बताया कि इंदिरा आवास कॉलोनी जो की हमारा मोहल्ला हैं की पाइपलाइन तो डाल दी गई है लेकिन हमारे मोहल्ले की पूरी सड़क खुदी पड़ी है और कीचड़ पनप रही है कोई भी वाहन तो दूर यहां पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है बार-बार कहने पर भी ना तो सरपंच सुनता है और ना ही ठेकेदार।
पुरानी पंचायत भवन के सामने रहने वाले विष्णु अहिरवार में बताया कि सरपंच के लड़के राधावल्लभ से कई बार बोल चुके हैं कि नालियों की साफ सफाई करवा दें इन नालियों में कचरे भरी पड़ा है बारिश का पानी इन नालियों में से पानी निकालने की कोई जगह ही नहीं है सारा गंदा पानी हमारे घरों में भर जाता है और हमारा सारा सामान भीग जाता है बार-बार कहने के बाद भी पंचायत में कोई भी सुनवाई नहीं होती एक बार तो हम खुद ही हमारे आगे की नली की सफाई कर चुके हैं।
सभी आरोप निराधार हैं
सरपंच हरिवल्लभ शर्मा के लड़के राधावल्लभ शर्मा ने बताया कि
जो भी पंच पति आरोप लगा रहे हैं एफआईआर की धमकियों का वह सारे निराधार है यदि मैंने उन्हें किसी प्रकार की धमकी दी है तो वह सबूत दें। बल्कि पंचायत के कुछ लोग सरपंच के विरुद्ध अनर्गल टीका टिप्पणी सोशल मीडिया पर करते हैं और कहते हैं ग्राम पंचायत के कार्य हमारे हमारे हिसाब से ही होंगे। साथ ही जीवनलाल अहिरवार पर जो फिर हुई है वह किसी महिला का वीडियो बनाने पर महिला द्वारा ही कराई गई है। विरोधियों का काम पंचायत के विकास कार्य में बाधा डालना है पुराने ठेकेदार द्वारा ही पाइपलाइन डाली जा रही है और एसडीएम साहब से दो-तीन बार बात भी हो चुकी है सड़कों की मरम्मत ठेकेदार द्वारा ही कराई जाएगी।