भोपाल

एमपी मानसून अपडेट: आज इंदौर-उज्जैन में भारी बारिश का अलर्ट, विदिशा के 20 गांव में बाढ़, 25 घर गिर

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। आधे प्रदेश यानी 29 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश की संभावना है। इनमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर-चंबल, शहडोल के जिले शामिल हैं।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सक्रिय था। अभी यह पूर्व दिशा की ओर बढ़कर उत्तरप्रदेश के मध्य हिस्सों में है। इसके साथ मानसून ट्रफ लाइन पूर्व मध्यप्रदेश से गुजर रही है।

दूसरी ओर, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी है। इस कारण भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश का दौर जारी है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में ऐसा मौसम रहने का अनुमान है।

विदिशा के 20 गांव में बाढ़ 

लगातार बारिश के कारण शाजापुर शहर के बीच से गुजरी चीलर नदी उफान पर आ गई। पुलिया से पानी बह रहा है। शहर दो हिस्सों में बंट गया। रायसेन के बेगमगंज में हुई तेज बारिश से बीना नदी उफान पर चल रही है। नर्मदा, पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और गंजबासौदा क्षेत्र के लगभग 20 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। विदिशा में सबसे अधिक नुकसान ग्राम मदउखेड़ी, इमलिया और फतेहपुर में हुआ है। इन तीनों गांवों में ही 25 से अधिक लोगों के घर धराशायी हो गए। नरेन नदी में उफान आने से विदिशा-अशोक नगर हाईवे बुधवार रात 8 बजे तक बंद रहा। घटवार में स्कूल की बाउंड्रीवाल गिर गई।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून
मध्यप्रदेश में बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इंदौर में तेज बारिश के चलते मुहाड़ी वाटर फॉल उफान पर है। यहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक ग्रुप में शामिल 12वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई। रायसेन के बेगमगंज इलाके में‎ लगातार हो रही बारिश से बीना नदी उफान‎ पर आ गई। कोकलपुर गांव में 150 एकड़ खेत डूब गए।

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

बैतूल 1.85 (बारिश इंच में)
नौगांव 1.44
खंडवा 0.74
टीकमगढ़ 0.62
धार 0.40
इंदौर 0.37
उज्जैन, रतलाम 0.33
भोपाल सिटी 0.22
नर्मदापुरम 0.10
भोपाल 0.09
खरगोन 0.08
गुना, रायसेन 0.07
मलाजखंड, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी 0.03
सागर 0.02
सिवनी 0.007

MP में 14.5% ज्यादा बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। IMD भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार 1 जून से अब तक 14.5% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 14% अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 15% अधिक बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में सिस्टम एक्टिव रहेंगे। इससे बारिश का आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। प्रदेश के सिवनी, अनूपपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और जबलपुर ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, रीवा, खरगोन, खंडवा, सतना और टीकमगढ़ में सबसे कम बारिश हुई है।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • अति भारी बारिश : धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
  • भारी बारिश : रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
  • हल्की बारिश : भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम

  • भोपाल: यहां हल्की बारिश होने का अनुमान है। सुबह से रात तक रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो सकती है।
  • इंदौर: अति भारी बारिश होने का अनुमान है। संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।
  • ग्वालियर: हल्की बारिश हो सकती है। संभाग के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी।
  • जबलपुर : भारी बारिश का अनुमान है। 24 घंटे में ढाई से 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
  • उज्जैन : यहां भारी बारिश का अलर्ट है। संभाग के जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!