विदिशा

विधायक उमाकांत शर्मा की बड़ी घोषणा: मीना समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत

लटेरी डेस्क:

नगर सिरोंज-लटेरी मीना समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित भव्य मीना समाज महासम्मेलन का शुभारंभ भगवान श्री मीनेष की पूजन-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर सिरोंज-लटेरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय उमाकांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान श्री मीनेष की पूजा-अर्चना कर समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात मीना समाज संगठन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। अपने प्रेरणादायी मंचीय उद्बोधन में विधायक शर्मा ने मीना समाज के ऐतिहासिक योगदान, परंपराओं और एकता की सराहना करते हुए समाज को और संगठित होने का संदेश दिया।

उन्होंने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि –
मीना समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जाती है, जो कि खसरा नंबर 1160/2/3 की भूमि पर निर्मित होगा।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार राजस्थान में मीना समाज को आरक्षण का लाभ प्राप्त है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी आरक्षण लागू हो, इसके लिए वे डबल इंजन की सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से विशेष आग्रह करेंगे।

इस उपलक्ष्य में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भी माननीय विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने उपस्थित होकर विधिवत पूजन किया। यह भूमि पूजन सामुदायिक भवन निर्माण के शुभारंभ का प्रतीक बना।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सिरोंज-लटेरी मीना समाज सेवा समिति एवं वरिष्ठ समाज सेवक मथुरालाल जी डोंडखेड़ा, मथुरालाल जी कोलापुरा, अजब सिंह जी,शिवचरण जी पूर्व शिक्षक जावती लक्ष्मण सिंह जी माडसाहब जावती,हजारीलाल जी सहित समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं युवा वर्ग की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समिति द्वारा वर्षों से समाज हित में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना मंच से भी की गई।

इस गरिमामय आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता भैरो सिंह जादौन, लक्ष्मण सिंह बघेल, जिला मंत्री भारत सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि अतु भंडारी, मंडल अध्यक्ष रामगुलाम राजोरिया, आनंदपुर मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुवर बघेल, राजेश यादव सहित अनेक भाजपा जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मीना समाज के युवा, माताएं-बहनें और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए और इस आयोजन को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी महासम्मेलन के रूप में साकार किया।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!