लटेरी डेस्क :
मीडिया को देश का चौथा स्तंभ माना गया है समाज को मीडिया के द्वारा ही विभिन्न क्षेत्र की खबरों के माध्यम से जानकारियां प्राप्त होती है किंतु विगत वर्षों में पत्रकारों पर हत्या, जानलेवा हमला वा झूठे प्रकरणों में फंसा देना जैसी घटनाएं बढ़ी है जो कि लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसान दायक है इसी क्रम में हाल ही में लटेरी निवासी पत्रकार विनोद सूर्यवंशी पर एक महिला द्वारा लटेरी थाने में छेड़छाड़ से संबंधित प्रकरण दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि विनोद सूर्यवंशी लटेरी क्षेत्र की लगातार अवैध शराब , सट्टा ,अवैध क्लीनिक व अवैध कॉलनियों की खबरें प्रकाशित कर रहे थे जिन्हें रोकने के लिए अपराधियों द्वारा महिला के माध्यम से झूठी शिकायत करवाई गई है जिसको लेकर लटेरी सहित पूरे जिले भर में आम नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांगे रखी है।
संगठन की प्रमुख मांगे
पत्रकार विनोद सूर्यवंशी पर दर्ज मुकदमा का खात्मा हो। पुलिस द्वारा छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोपों की पूर्ण जांच के पश्चात भी निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।
बिना जांच कार्रवाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई हो।
लटेरी तहसील में चल रहे अवैध सट्टा स्मैक व शराब की बिक्री पर सख्त पाबंदी लगाई जाए।
साथ ही सामाजिक संगठन जन चेतना मंच ने लटेरी एटीएम को एक और ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें कहा गया है कि वन विभाग द्वारा किए गए पौधरोपण की जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि दैनिक भास्कर समाचार पत्र द्वारा वन विभाग की विगत 6 वर्षों में लटेरी तहसील के अंतर्गत लगवाए गए पौधारोपण जिस में बड़े स्तर से भ्रष्टाचार सामने आया है जिसकी निष्पक्ष जांच कर वन कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा अन्य मांगे भी रखी है
वन भूमि एवं विकास निगम की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर उस पर पौधारोपण कराया जाए। एवं लकड़ी तस्करों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए उपरोक्त मांगों को शासन-प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित थे