जयपुर

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए, मारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान 24747 घरों का सर्वे किया

सीकर/जयपुर डेस्क :

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से चलाये जा रहे हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर गतिविधियां की जा रही।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के प्रत्येक रविवार को सुबह आठ से साढे आठ बजे तक अपने घरों में कूलर, टंकी, परिण्डे, फ्रिज, ट्रे, फूलदान आदि का रगडकर साफ करने व सूखा दिवस मनाने की आमजन से अपील की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभाग की ओर से आशा व एएनएम द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और एनएचसी व पीएचएन की टीम द्वारा सुपरविजन किया जा रहा है। वहीं टीम द्वारा घर घर जाकर बुखार के रोगियों का सर्वे व एंटोमॉलोजिकल सर्वे एवं हाउस इन्डेक्स की नियमित मानिटरिंग की जा रही है।

 एंटीलार्वल व एंटीएडल्ट गतिविधियों पर जोर दिया जा रहा। बुखार के रोगियों की जांच के लिए रक्त स्लाइड ली जा रही है।

 अभियान के तहत गुरुवार को 896 टीमो ने 24 हजार 747 घरों का सर्वे किया और 502 बुखार से पीड़ित लोगों की रक्त स्लाइड ली। टीमो ने  1554 स्थानो पर टेमीफ़ौज ओर 536 स्थांनो पर एमएलओ डाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!