बाघेश्वर धाम की रामकथा से पूर्व 5000महिलाओ की निकलेगी कलश यात्रा: कमलनाथ कलश यात्रा के नर्मदा जल की पूजन अर्चना करेंगे
न्यूज़ डेस्क :
छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ सिमरिया में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन करवा रहे है।बुधवार को कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का एक विडियो जारी किया है।इसमें धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छिंदवाड़ावासियों श्री राम कथा भव्य दिव्य कथा की जोर शोर से तैयारी करे। जामसांवली वाले और सिमिरिया वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से छिंदवाडा में श्री राम कथा का 5अगस्त से7अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन होगा। बाघेश्वर धाम के लाड़ले भक्त कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ इस कथा के प्रमुख यजमान हैं।
इस कथा के छिंदवाड़ा में भव्य तैयारी चल रही है। पूरा शहर होर्डिंग बैनर से पटा हुआ है।3दिवसीय कथा से एक दिन पहले शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा।
शुक्रवार को 5हजार महिलाओ कीकी भव्य कलश यात्रा
मारूति नंदन सेवा समिति से मिली जानकारी अनुसार कथा पूर्व वरूण देव की आराधना कर ,पवित्र जल महिलाओं द्वारा सम्पूर्ण श्रद्धाभाव से कलश में जलभर कर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इस जल कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ दोपहर दो बजे से चिखलीकला माता मंदिर से प्रारंभ होगा और इस यात्रा का समापन दिव्य कथा स्थल पर होगा।
समिति द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार लगभग पांच हजार महिलाए इस कलश को धारण करेंगी और अनुमानित तौर पर सम्पूर्ण नगर, समीपस्थ ग्राम एवं जिले के अन्य क्षेत्रों से असंख्य महिलायें इस जलकलश यात्रा में सम्मिलित होंगी।