ईद की छुट्टी मनाकर लोट रहे जज की गाड़ी पलटी, एंबुलेंस की देरी, 7 साल के बच्चे ने तोड़ा दम: 3 किमी दूर मधुसूदनगढ़ की एंबुलेंस खराब थी, सुठालिया से मदद पहुंचने में लगे डेढ़ घंटे
लटेरी डेस्क :
मधुसूदनगढ़ से 3 किमी दूर विदिशा जिले के लटेरी थाना के तहत सिरोंज रोड पर ताजपुर गांव के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एक कार सड़क से उतरकर पलट गई। इसमें लटेरी कोर्ट में पदस्थ एडीजे, उनकी पत्नी और तीन बच्चे सवार थे। इस हादसे में एडीजे के 7 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। दो बच्चों और खुद एडीजे को गंभीर चोट आई है। इस पूरे घटनाक्रम में 108 एंबुलेंस सेवा की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मधुसूदनगढ़ की एंबुलेंस कई दिनों से खराब पड़ी थी, इसलिए वह नहीं पहुंच पाई। वहीं 15 किमी दूर सुठालिया की एंबुलेंस करीब डेढ़ से दो घंटे बाद पहुंची। इस दौरान गंभीर रूप से घायल बच्चे की हालत और ज्यादा खराब हो गई और भोपाल ले जाने के दौरान बैरसिया में उसने दम तोड़ दिया।
रिजवान को आई थी गंभीर चोट : मधुसूदनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. शर्मा के मुताबिक बच्चों को 9.45 बजे लाया गया था। दो की हालत ठीक थी। 7 साल के रिजवान को सीने व सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे भोपाल रेफर कर दिया। सवाल यह था कि उसे कौन ले जाता? आखिरकार एक निजी वाहन से तीनों बच्चों को भी निजी अस्पताल ही पहुंचा दिया गया। डॉ. शर्मा के मुताबिक वहां से भी सीरियस बच्चे को रेफर करने में काफी समय ले लिया गया। उपचार के लिए जो सबसे कीमती समय था, वह जाया हो गया।
इंदौर के बेटमा से लटेरी आ रहा था परिवार: जज रईस खान अपने परिवार के साथ इंदौर जिले के बेटमा में ईद की छुट्टी मनाने गए थे। मंगलवार को वे वापस लटेरी आ रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी ज़ारा और दो बेटे रिजवान (7 साल), रेहान (16 साल) व बेटी नाजिया (12 साल) भी थे। जज खुद ही गाड़ी चला रहे थे। मधुसूदनगढ़ से करीब 3 किमी दूर अचानक सामने आई एक बाइक को बचाने के चक्कर में उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पलट गई। यह हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ।