भोपाल

संयुक्त रूप से ऊर्जा एवं पर्यावरण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एक एवं दो नवम्बर को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन, नेहरू नगर भोपाल में होगी।

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से ऊर्जा एवं पर्यावरण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एक एवं दो नवम्बर को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन, नेहरू नगर भोपाल में होगी। पंच महाभूतों आकाश, अग्नि, जल, वायु एवं पृथ्वी के आधार पर सृष्टि सृजन, जीवन के विकास और प्रत्येक पदार्थ के अस्तित्व के दृष्टिगत राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

दो दिवसीय कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक, विद्यार्थी और विशेषज्ञ प्रतिभागिता करेंगे। उद्घाटन सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, निदेशक पॉवर फाउंडेशन ऑफ इंडिया श्री संजीव नंदन सहाय और महानिदेशक मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद डॉ. अनिल कोठारी सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।

ऊर्जा एवं पर्यावरण विषय पर होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में ऊर्जा के साथ पर्यावरण, स्वास्थ्य, परिवहन, सतत खपत एवं संरक्षण, अध्यात्म के आंतरिक संबंधों, केन्द्र एवं राज्य शासन की ऊर्जा संबंधी नीतियों और जन-जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित किया गया है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!