विदिशा

जनसमस्याओं को लेकर जन चेतना मंच ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

आनंदपुर डेस्क :

सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा तहसील के विभिन्न ग्रामों की प्रमुख जन समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी लटेरी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम हर्षल चौधरी को दिए ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने उपरोक्त जन समस्याओं का यथाशीघ्र समुचित निराकरण करवाने का अनुरोध किया। संगठन के बैनर तले तहसील के तकरीबन दो दर्जन गांवों से अनेक ग्रामीण निजी व सार्वजनिक समस्याएं लेकर लटेरी पहुंचें। वंदीपुर की पारदी बस्ती से ताबीज सिंह पारदी ने कहा की हमारी समाज का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनता जबकि पूर्व में बनता था। प्रताप यादव खिरियाखेड़ा ने बतलाया की चूंकि संगठन सदा ही जनहित के कार्य करता है इसी उम्मीद में हम भी आए हैं।

आनंदपुर की कपूरी बाई अहिरवार सहित अनेक व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन ने प्रशासन से मांग की। संगठन जिला अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बतलाया की संगठन हमेशा ही जनहित की संघर्ष करता रहा है। इसी क्रम में आज संगठन आज तहसील के विभिन्न ग्रामों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन देने आए हैं। संगठन इससे पूर्व भी उपरोक्त प्रकार से जनहित के कार्य करता रहा है। ज्ञापन कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मोहन सिंह नेताजी मदनखेड़ी, नसीम खान हिंदुस्तानी अध्यक्ष खिदमत ये समिति, ब्रजेश धाकड़, समंदर सिंह जादौन, सिरनाम नायक खेजडा संजीव यादव मेहमूंदगंज सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!