नई दिल्ली

इंदौर शहर ने लगातार छठी बार पहला स्थान हासिल किया, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 प्रदान किए।

नई दिल्ली डेस्क :

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पुरस्कार विजेता शहरों के निवासियों, सफाई कर्मियों और स्थानीय प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर ने लगातार छठी बार पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर के निवासियों ने लोगों की भागीदारी के जिस मॉडल को अपनाया है, उसका अनुसरण पूरे देश में अन्य शहरों के लोग भी कर सकते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण राज्यों और शहरों के बीच स्वच्छता के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के सर्वेक्षण में 4000 से ज्यादा शहरों में तकरीबन 9 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने व्यापक स्तर पर नागरिकों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की सफलता के पीछे पिछले आठ वर्षों में केंद्र और राज्य सरकारों और सभी नागरिकों द्वारा किए गए निरंतर प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि इस सफलता को हासिल करने में हमारे सफाई मित्रों ने सबसे अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार काम किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि 2026 तक सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पिछले साल 1 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0’ शुरू किया गया था। उन्हें ये जानकर खुशी हुई कि 2 अक्टूबर, 2022 से शहरों में एक अभियान शुरू किया जा रहा है ताकि बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए सभी नागरकिों को घरों पर गीले और सूखे कचरे को अलग करने के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपनी गलियों, गांवों, मोहल्लों और शहरों को साफ रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी लोगों से खासकर युवाओं से इस अभियान में भाग लेने और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!