विदिशा

वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ: ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा जिस शिद्दत के साथ आप वृक्ष रोपण कर रहे हैं उसी शिद्दत से उनकी देखभाल भी करें

आनंदपुर डेस्क :

अहिरवार समाज संघ भारत के तत्वाधान में आज वृक्ष रोपण अभियान का शुभारंभ कर दिया गया।
लटेरी तहसील के ग्राम काला देव में स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने पारस पीपल, मोगरा, आंवला, कनेर, बादाम आदि के पांच पौधे लगाकर प्रदेश स्तरीय वृक्ष रोपण महा अभियान का शुभारंभ किया गया। यह पांच पौधे भी दो पौधे छोटी-छोटी बच्चियों से और बाकी तीन पौधे समाजसेवियों के हाथों से रोपित कराए गए।


इस अवसर पर अहिरवार समाज संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पहलवान सिंह प्रभाकर ने बताया कि अहिरवार समाज संघ भारत के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश सूर्यवंशी जी की प्रेरणा एवम उन्हीं के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है विदिशा जिले के अंतर्गत इस अभियान का शुभारंभ काला देव से पांच पौधे रोपित कर किया है मैं समाज के बंधुओ, जागरूक नागरिकों, समाजसेवियों और राजनीतिक लोगों आदि से अपील करता हूं कि सिर्फ फोटो खिंचवाने और सेल्फी के लिए ही वृक्ष रोपण ना करें जिस शिद्दत के साथ आप वृक्ष रोपण कर रहे हैं उसी शिद्दत से उनकी देखभाल भी करें जैसे हम अपने एक नवजात बच्चे की देखभाल करते हैं।
समाजसेवी लालाराम अहिरवार, हरिशंकर बौद्ध आदि ने वृक्ष रोपण के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा की हर एक जागरुक व्यक्ति धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर एक-एक वृक्ष जरूर लगाए, और कम से कम इनकी दो से तीन वर्ष तक लगातार देखभाल भी करें।
वरिष्ठ समाजसेवी देवी सिंह और रामसिंह भगतजी ने कहा जैसे हमारे महापुरूषों ने भी कहा है की प्रकृति ही सभी की जननी है। इसी की गोद में पालकर हम सभी बड़े होते हैं इस प्रकृति को संरक्षित करने का करने की भी जिम्मेदारी हम सभी की बनती है इसलिए सभी अपने घर परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन या घर में किसी भी विशेष अवसर पर एक पौधा जरूर लगे वैसे भी अभी देश भर में एक पौधा मां के नाम का अभियान चल रहा है।
इस अवसर पर सोनू, छगनलाल, रामवीर, माखन सिंह, भगवान सिंह

वृक्षारोपण महा अभियान के शुभारंभ से पहले सभी समाजसेवियों ने एकत्रित होकर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किए और वहीं पर अपना पर्यावरण के संरक्षण और वृक्ष रोपण के संबंध में अपना वक्तव्य रखा इसके बाद विधिवत वृक्ष रोपण किया गया।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!