मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वचन-पत्र में 2018 चुनाव की 21 गारंटियाें काे नए रूप में लाए, कर्जमाफी और नशामुक्ति का वादा इस बार भी, 101 गारंटी
2018 में 973 बिंदुओं पर था फोकस, इस बार 1290 बिंदु

भोपाल डेस्क :
कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना वचन-पत्र जारी किया। 2018 चुनाव में कांग्रेस के वचन-पत्र में 50 विषयों के 973 बिंदुओं पर फोकस था, 2023 में 59 विषयों के 1290 बिंदु शामिल किए गए हैं।

पिछले चुनाव की 21 गारंटियां ऐसी हैं जिन्हें 101 गारंटियों में शामिल कर पांच साल बाद आकर्षक रूप में लाया गया है। मसलन कन्या विवाह की राशि 51 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 1 हजार रुपए कर दी गई है। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, यह वचन पत्र नहीं बल्कि छल, कपट, झूठ और धोखे का दस्तावेज है।

1 लाख युवाओं को नौकरी की जगह अब स्टार्टअप फंड बनाने की घोषणा भर्ती की आयु बढ़ाने के बजाय रुकी हुई पदोन्नति शुरू कराने की घोषणा
जानिए पिछले और वर्तमान वचन-पत्र में क्या समानताएं, क्या अंतर



