भोपाल

मध्यप्रदेश के चुनावी साल में सीएम और पूर्व सीएम के बीच वार-पलटवार तेज, एक-दूसरे पर सवालों की बौछार

भोपाल डेस्क :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस में छिड़े वाकयुद्ध पर कहा कि यहां दिल जुड़े हुए हैं, उनके तो हाथ भी नहीं जुड़ रहे हैं। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी साथ थे। स्मार्ट सिटी पार्क में दोनों ने साथ पौधरोपण किया। सीएम ने कहा कि अब उनके नेताओं ने आपस में सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।

शिवराज ने फिर एक सवाल पूछा, कमलनाथ जी आपने वादा किया था, जैविक खेती के प्रशिक्षण, प्रमाणित बीज एवं विपणन के लिए पैकेज देंगे। पैकेज तो दूर, जैविक खेती को ही भूल गए थे। सीएम व प्रदेश अध्यक्ष ने दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी ने दीनदयालजी के एकात्म मानव दर्शन को जमीन पर उतारने का काम किया है।

  • शिवराज का तंज- हमारे दिल मिले हुए हैं, कांग्रेसियों के तो हाथ भी नहीं जुड़ रहे
  • कमलनाथ बोले- मुख्यमंत्री को विकास यात्रा नहीं, हिसाब यात्रा निकालना चाहिए

सीहोर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में प्रदेश सरकार पर हमला बोला। कमलनाथ सबसे पहले प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। बाद में टाउन हाल के मंच से कहा-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को विकास यात्रा नहीं हिसाब यात्रा निकालना चाहिए। उनके कार्यकाल में कितना भ्रष्टाचार हुआ है। इसका हिसाब देना चाहिए। रवींद्र सांस्कृतिक भवन परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार बनी तो खाली खजाना मिला। हमने शुद्ध के लिए युद्ध, भूमाफिया के विरुद्ध जैसे अभियान चलाए। गरीबों को उनका हक दिलाया। हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार ने बेहतर काम किया।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!