मध्यप्रदेश

MP में साइकिल-बाइक की हवा निकालने पर हेडमास्टर ने 8वीं के छात्र पर बरसाए लात-घूंसे: बाल पकड़कर क्लास में घुमाया

न्यूज़ डेस्क :

सतना में एक स्कूल के हेडमास्टर ने आठवीं क्लास के छात्र को जमकर पीटा। उन्होंने बच्चे को थप्पड़ जड़े और लात-घूंसे मारे। इतना ही नहीं बाल पकड़कर क्लास में घुमाया। बच्चे पर साइकिल और बाइक के टायर से हवा निकालने का आरोप है। इसके लिए उसे बेरहमी से पीटा गया। घटना 1 अगस्त की है। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आया है।

मामला सोहावल ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक बालक शाला माधवगढ़ का है। यहां स्कूल के हेडमास्टर राजेश त्रिशला ने बच्चे को टायर की हवा निकालते रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद उन्होंने छात्र पर पूरा गुस्सा उतार दिया। पिटाई के बाद से छात्र स्कूल जाने से डर रहा है।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने भास्कर को बताया कि प्राचार्यों की एक जांच टीम बनाई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

शरारत के बाद से ही कर रहे थे निगरानी

कई छात्र साइकिल से स्कूल आते हैं। वहीं ज्यादातर टीचर बाइक से स्कूल पहुंचते हैं। ऐसे में आए दिन कोई टायर से हवा निकाल देता था। जिससे छात्र और टीचर परेशान थे। जिसके बाद से ही निगरानी की जा रही थी। 1 अगस्त को आठवीं का छात्र हवा निकालते रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसके बाद हेडमास्टर ने उसकी पिटाई कर दी।

पुराने स्कूल में भी ऐसी ही हकरत करने का आरोप

माधवगढ़ के स्कूल से पहले छात्र प्राथमिक शाला सरिया टोला में पढ़ाई करता था। वहां के एक शिक्षक ने बताया कि कई बार इसे स्कूल लाने के लिए घर तक जाना पड़ता था। यहां भी वह साइकिल और गाड़ियों के टायरों की हवा निकालता रहा है। कई बार इसकी मां से भी शिकायत की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!