न्यूज़ डेस्क

दतिया के जिला अस्पताल में ‘पतली कमरिया’ पर लगाए ठुमके: ICU के पास बनाया वीडियो, दो कर्मचारी तत्काल सस्पेंड

न्यूज़ डेस्क :

पतली कमरिया बोले, हाय, हाय हाय; तिरछी नजरिया बोले, हाय, हाय, हाय … ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग इस गाने पर डांस कर वीडियो बना रहे हैं, लेकिन दतिया में अस्पताल के कर्मचारियों को इस गाने पर डांस महंगा पड़ गया।

मामला दतिया जिला अस्पताल का है। जहां ‘पतली कमरिया’ पर वीडियो बनाना दो कर्मचारी को भारी पड़ गया। सिविल सर्जन ने दोनों वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया है। शुक्रवार को इनके डांस का वीडियो सामने आया। जिसमें जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में पदस्थ वार्ड बॉय चतुर्भुज शुक्ला, दिलीप और रविंद्र यादव सहित तीन गार्ड जमकर नाच रहे हैं। वीडियो रात में ICU के पास बनाया गया था।

अस्पताल के‎ आसपास शोर शराबे पर प्रतिबंधित‎ रहता है। ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी मरीजों का आना-जाना हर समय लगा रहता है। बावजूद इसके कर्मचारियों ने संवेदनशील जगह पर वीडियो बनाया। हालांकि, वीडियो कब बनाया गया, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

डांस कर रहे कर्मचारियों पर की कार्रवाई

जिला सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो में अस्पताल का वार्ड बॉय चतर्भुज शुक्ला डांस करता हुआ नजर आ रहा है, जिसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा 2 गार्ड, दिलीप और रविंद्र यादव भी वीडियो में हैं। दोनों जिस कंपनी में नियुक्त हैं, उस कंपनी को पत्र भेजकर उन्हें हटाने की मांग की है। डॉ. राठौर ने अस्पताल के वार्ड बॉय चतुर्भुज शुक्ला को सस्पेंड करते हुए छल्लापुरा सिविल डिस्पेंसरी मुख्यालय भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!