
आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर में इस समय धड़ल्ले से अवैध रूप से अनाज की खरीदारी चल रही है यहां बगैर लाइसेंस के ही कई व्यापारी अनाज की खरीदारी कर रहे हैं।
लेकिन शासन प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारी मोहन धारण किए हुए बैठे हैं इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं करता।
दोपहर बाद तो पूरे आनंदपुर के बाजार में बेहताशा जाम लगता है इसके चलते राहगीर घंटों जाम में फंसे रहते है।
कहीं व्यापारी तो ऐसे हैं जो फड़ लगाकर भी एक-एक दिन में 30- 40 क्विंटल अनाज खरीदते हैं जिनकी कोई भी मंडी विभाग का अधिकारी जांच नहीं करता। जब उनकी दुकानों पर ट्रैक्टर ट्राली आती है तो खड़ी होने के लिए जगह ही नहीं बचती जिसके कारण आय दिन जाम लग जाता है आज बुधवार शाम 5:15 बजे आरोन रोड कन्यशाला के सामने एक व्यापारी मक्का खरीद रहा था वहां पर दर्जनों वाहनों की लंबी लाइन लग गई क्योंकि बीच में ट्रैक्टर मक्का खाली कर रहा था जिसके चलते जाम लग गया।

जाम में फंसी एम्बुलेंस
कुछ फुटकर व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से अनाज की खरीदारी धड़ल्ले से कर रहे है उनको किसी का डर नहीं हैं। कन्यशाला के पास में बुधवार शाम को एक एंबुलेंस लगभग 20 मिनट तक जाम के कारण फंसी रही। क्योंकि बीच सड़क पर ही तीन-चार ट्रैक्टर ट्राली उस व्यापारी के यह मक्का खाली कर रहे थे। जिसके कारण जान की स्थिति बन गई और मुश्किल से आधे घंटे बाद जाम खुल पाया।
इस संबंध में मंडी विभाग के किसी भी अधिकारी से फोन पर संपर्क नहीं हो सका क्योंकि मंडी के अधिकारी अधिकतर फोन बंद कर लेते हैं





