सिरोंज डेस्क :
सिरोंज में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। भोपाल की ओर से आ रही सफीक कंपनी की बस ने सिरोंज से भोपाल की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी। यह हादसा भोपाल रोड पर काकरखेड़ी घाटी के मोड़ पर हुआ है।
बाइक mp04 DR 3107 पर सवार जीजा-साले समीम और निसार सिरोंज से भोपाल की ओर जा रहे थे। मोड़ पर बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके दोनों उछल कर बाइक से दूर जा गिरे। निसार खां का सिर फट गया, मौके पर ही मौत हो गई। समीम खां भी गंभीर घायल हो गए, उनके नाक, मुंह, कान से खून निकलने लगा। समीम को सिरोंज के सिविल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।