भोपाल

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट: प्रदेश में 7 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम

भोपाल डेस्क :

इंदौर, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 21 जिलों में गुरुवार को हैवी रेन यानी भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। वहीं, शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे लगातार तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा।

इससे पहले, बुधवार को टीकमगढ़, इंदौर जिले में तेज बारिश हुई। वहीं, भोपाल, धार, गुना, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, दमोह, सतना, उमरिया में बारिश हुई। देर रात में भी कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।

दो घंटे में पानी-पानी हो गया टीकमगढ़ 

मध्यप्रदेश का टीकमगढ़ 2 घंटे की बारिश में पानी पानी हो गया। सड़क, बाजार, गलियां, घर-दुकानों, यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। यहां कलेक्टर, जेलर के बंगले में भी पानी भर गया। जनपद पंचायत कार्यालय में भी दो फीट तक पानी भर गया। गर्ल्स हॉस्टल में पानी भरने से वहां रह रही लड़कियां फंस गई। इसके बाद होमगार्ड का दल बचाव कार्य के लिए भेजा गया। यहां दो घंटे में ही 5 इंच से ज्यादा पानी बरस गया।

इंदौर के महू और आसपास भी तेज बारिश हुई। इसके बाद पातालपानी उफान पर आ गया। यहां गंभीर नदी पर बने रपटे पर पानी आ जाने से दो गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। आकाशीय बिजली गिरने से घरों में लगे इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए।

बुरहानपुर में सड़कों पर भरा पानी, एम्बुलेंस फंसी 

बुरहानपुर में बुधवार रात 10 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। एक घंटे में सड़कों पर पानी भर गया। शनवारा क्षेत्र में भी करीब तीन फीट से ज्यादा तक पानी भर गया। इसी दौरान यहां से गुजर रही एम्बुलेंस शनवारा चौराहे पर बंद होकर फंस गई। हालांकि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था। कुछ लोगों ने धक्का देकर आगे पहुंचाया। वहीं, रात 10:30 बजे से बिजली गुल हो गई।

आज इन जिलों में बारिश
गुरुवार को इंदौर संभाग में बारिश का अनुमान है। इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और निवाड़ी में भी हैवी रेन का अलर्ट है।

एमपी में 3 सिस्टम करा रहे बारिश
IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश, गुजरात के तट और ओडिशा के पास तीन जगह ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचलन जारी है। इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिससे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि गुरुवार को इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

भोपाल में भी होगी बारिश
राजधानी में भी गुरुवार को बारिश हो सकती है। नमी की वजह से बैरसिया, बैरागढ़, कोलार इलाके में कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। वहीं, सिटी में भी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान गरज-चमक की स्थिति भी देखने को मिलेगी। 7, 8 और 9 जुलाई को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

24 जून को एक्टिव हो गया मानसून
प्रदेश में 24 जून को मानसून एक्टिव हो गया था। अगले ही दिन 25 जून को मानसून ने प्रदेश को कवर कर लिया था। इसके बाद लगातार चार-पांच दिन तक प्रदेशभर में भारी बारिश हुई। इस कारण कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए तो कई लोगों का रेस्क्यू तक करना पड़ा। सिवनी के डुंगरिया डैम में रिसाव होने से दो गांव खाली कराने की नौबत बन गई, जबकि जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इस कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हो गई, या फिर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया। बारिश का अगला दौर अब 6 जुलाई के बाद शुरू होगा, जो 9-10 जुलाई तक जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!