सेल्फी लेना, वीडियो रील बनाना पड़ा भारी, पैर फिसलने से पानी में डूबा, मौत: 6 दोस्तों के साथ झील पर गया था
न्यूज़ डेस्क :
14 साल के एक किशोर को सोशल मीडिया के रील बनाना और सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी लेते समय युवक का पैर फिसने से वह झील में जा गिरा। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मामला फलोदी के पास मौजूद कत्रिम झील का है। जहां शाम के समय इकबाल (14) पुत्र इस्लादीन अपने 6 दोस्तों के साथ रील बना रहा था।
इस दौरान इकबाल का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। पुलिस ने बताया कि इकबाल फलोदी की बावरी बस्ती का रहने वाला था। वह स्कूल में पढ़ाई करता था, इस समय स्कूल की छुट्टियां चल रहीं थी, जिसके चलते अपने दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए झील पर आ गया।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकालकर फलोदी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं करते हुए पोस्टमार्टम नहीं करने का निवेदन किया। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। जिसके बाद शाम को इकबाल का अंतिम संस्कार किया गया।
झील पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं, पहले भी हो चुके हैं हादसे
फलोदी शहर के पास बनी इसी झील में पूर्व में हादसे हो चुके हैं, जिसमें डूबने से लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
गौरतलब है कि फलोदी शहर और ग्रामीण इलाकों में पानी की सप्लाई इसी झील से होती है। यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी झील है, लेकिन नगरपालिका और पीएचडी विभाग द्वारा इस झील पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया है। वैसे तो झील पर जाना मना है, लेकिन झील सुनसान इलाके में हैं और यहां पर आवाजाही भी कम रहती है। जिस पर स्कूलों की छुट्टी के समय बच्चे और अन्य लोग भी इस झील के किनारे पार्टियां करते हैं। साथ यही शराबियों और स्मैकियों का जमावड़ा रहता है।