भोपाल
जन्माष्टमी पर गूंजा- नंद घर आनंद भयो…:बिड़ला, इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर महाआरती, देखिए तस्वीरें
भोपाल डेस्क :
सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात घड़ी की दोनों सुइयां जैसे ही 12 पर आकर ठहरीं, ठीक तभी भगवान कृष्ण के मंदिर जयघोष ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…’ से गूंज उठे। भोपाल के बिड़ला मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रणामी मंदिर महाआरती हुई।
कृष्ण जन्मोत्सव पर देर रात से ही मंदिरों में शुरू हुआ दर्शन का सिलसिला जारी है। शहर के करुणा धाम मंदिर, चौक स्थित श्रीजी मंदिर, बरखेड़ी में अहीर समाज के मंदिर के अलावा दूसरे मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। इसके पहले मटकी फोड़ के आयोजन भी हुए।
सीएम हाउस में श्रीकृष्ण उत्सव कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘द्वारका – मथुरा जैसा आनंद मध्यप्रदेश में भी है।’ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल में अपने आवास पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने भजन भी गाए।
कहां – क्या कार्यक्रम हुए
- पटेल नगर, बरखेड़ा और बैरागढ़ के इस्कॉन मंदिरों में आयोजन सोमवार सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गए थे। 40 हजार से अधिक भक्तों को प्रसादी बांटी गई। रात 12 बजे महाआरती हुई। यादव सभा के बरखेड़ा भेल स्थित मंदिर में भगवान को फूलों की ड्रेस पहनाई गई।
- टीला जमालपुरा स्थित गोपाल मंदिर में लड्डू गोपाल का अभिषेक हुआ। भगवान के शृंगार दर्शन – भजन हुए। नेहरू नगर स्थित करुणा धाम मंदिर में रात 8 बजे फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन हुआ। डांस और भजन संध्या भी हुई। बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड पर रात 1 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए गए।