आनंदपुर डेस्क :
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच में थाने के पीछे हनुमान मंदिर के समीप एक समी का पौधा रोपित कर पौधारोपण महा अभियान का शुभारंभ कर दिया है
इस पौधारोपण के शुभारंभ के अवसर पर पहला पौधा न्याय मंच के संयोजक पूर्व आईएएस ऑफिसर सभाजीत सिंह यादव के हाथों पौधा लगवा कर किया गया।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा पिछले 5 वर्षों से सोमवती अमावस्या के दिन से पौधारोपण का अभियान चलाया जाता है जो कि पूरे बरसात पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर पौधारोपण कराया जाता है पिछले वर्ष ही संगठन द्वारा 1 लाख 51000 पौधारोपित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था और इस वर्ष भी संगठन के युवा साथी तो वृक्ष रोपण पौधारोपण करेंगे ही साथ ही जागरूक व्यक्तियों के हाथों अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी लक्ष्य लिया गया है।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस ऑफिसर सभाजीत सिंह यादव ने बताया कि व्यक्ति को प्रकृति के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए प्रकृति हमें शुद्ध वायु देती है और यह वायु हमें पेड़ों के द्वारा ही मिलती है यदि हम शुद्ध वायु चाहते हैं तो कम से कम कुछ विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन घर में शादी विवाह की वर्षगांठ या अन्य कोई शुभ अवसर आए तो एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और साथ ही उस पौधे की अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करने की जिम्मेदारी भी हमारी ही होना चाहिए। जिससे वह बड़ा होकर हम सभी को शीतल छाया और शुद्ध वायु दे सके।
इस अवसर पर न्याय मंच के संयोजक सभाजीत सिंह यादव, सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पाटीदार, भूतपूर्व अध्यक्ष विवेक कुशवाह, लालसिंह यादव, प्रकाश प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे