जयपुर

सेना में जाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, सेना भर्ती रैली 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगी

सीकर/जयपुर डेस्क :

जो युवा सेना में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वाह सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं ऐसे युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर आया है जयपुर एवं सीकर जिले के अभ्यर्थियों के लिए 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन खेल मैदान बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मैनेजमेन्ट कालवाड़-जोबनेर कालवाड़ में किया जाएगा। 

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने निर्देश दिए हैं कि सेना भर्ती रैली के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती की तिथि से एक दिवस पूर्व संबंधित राजस्व विभाग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, गिरदावर एवं पटवारियों की टीम के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग के थानाधिकारी पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। 

पुष्पक मिश्रा कर्नल, निदेशक  भर्ती कार्यालय, मुख्यालय रिक्रयूटिंग, जयपुर ने बताया कि सीकर  जिले की विभिन्न तहसीलों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित कि गई है। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को खण्डेला तहसील के 3905 एवं सीकर तहसील के 2655, 2 अक्टूबर को श्रीमाधोपुर के  4990, 4 अक्टूबर को नीमकाथाना के 5 हजार एवं धोद के 3673, 9 अक्टूबर को फतेहपुर के 1630 एवं लक्ष्मणगढ के 3500, 11 अक्टूबर को दांतारामगढ़ के 5 हजार, 12 अक्टूबर को नेछवा के 450, सीकर ग्रामीण के 35, रींगस के 83, पाटन के 300, श्रीमाधोपुर के 460, 13 अक्टूबर को दांतारामगढ़ के 910, नीमकाथाना के 735, तथा 14 अक्टूबर को रामगढ-शेखावाटी तहसील के 1191 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। 

      अभ्यर्थियों को साथ में लाने होंगे यह दस्तावेज:

                पुष्पक मिश्रा कर्नल, निदेशक  भर्ती कार्यालय, मुख्यालय रिक्रयूटिंग, जयपुर ने बताया कि सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को 22 प्रकार के दस्तावेज साथ में लेकर लाने है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र प्रिन्टेड लेजर प्रिन्टर 2 प्रति, फोटोग्राफ 20 कॉपी सेल्फ, शैक्षिक प्रमाण-पत्र स्कूल, कॉलेज, बोर्ड, विश्वविद्यालय से संबंधित मूल व प्रतिलिपी दोनों, आधार कार्ड मूल व प्रतिलिपी, शपथ-पत्र मूल, मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्रमाण पत्र फोटोग्राफ के साथ और फोटोकॉपी, जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाईन प्रमाण पत्र फोटोग्राफ के साथ और फोटोकॉपी, धर्म प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी, स्कूल, कॉलेज का चरित्र प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र फोटोग्राफ सहित 6 महिने से पुराना नही होना चाहिए, सिंगल बैक अकाउण्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड मूल व फोटोकॉपी, वेक्सिनेशन प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी, सरपंच व नगरसेवक का निवास का प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी, नो क्लेम सर्टिफिकेट ऑरिजनल, स्कूल लिविंग, ट्रांसफर प्रमाण पत्र ऑपन स्कूल या 8 वीं कक्षा शैक्षिक प्रमाण पत्र,  10+2 परीक्षा प्रवेश पत्र सीबीएसई या बॉर्ड ऑफ एज्यूकेशन, रिलेशन प्रमाण पत्र, खेल का प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस लाईट मोटर व्हीकल इत्यादि दस्तावेज लेकर उपस्थित होवें।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!