मध्यप्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का फॉर्मूला तैयार
लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ
भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 4 महीने का समय बचा है। कांग्रेस पांच गारंटियों के साथ मैदान में है तो भाजपा इन गारंटियों का तोड़ निकालकर उन्हें चुनाव के पहले ही लागू कर लाभ लेना चाहती है। इसी के तहत प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है। इसमें सिर्फ उज्ज्वला कनेक्शन धारक शामिल किए जाते हैं तो भी 71 लाख लोगों को फायदा होगा।
इधर, वृद्धावस्था पेंशन में 400 रुपए का इजाफा करने की तैयारी हो चुकी है। अगस्त से 37 लाख वृद्धावस्था पेंशनधारकों के खातों में 600 रुपए की जगह 1,000 रुपए की राशि डाली जाएगी। लाड़ली बहना योजना की राशि भी 1,000 से बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रतिमाह होगी वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने से सरकार को हर महीने 148 करोड़ रुपए का और लाड़ली बहना का पैसा बढ़ाने 300 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।
किसे करें शामिल… 15 अगस्त तक होमवर्क
प्रदेश के कुल 1.20 करोड़ गैस कनेक्शन धारकों को एलपीजी पर सब्सिडी दी जाए या सिर्फ उज्ज्वला योजना के 71.41 लाख लोगों को दी जाए, इस पर मंथन जारी है। सभी ग्राहकों को 600 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाती है तो इसका खर्च लगभग 720 करोड़ रुपए आएगा। गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दिए जाने के मामले को किस तरह चुनाव के पहले लागू किया जाए इस बारे में 15 अगस्त तक होम वर्क करने को कहा गया है। अभी भोपाल में एलपीजी सिलेंडर 1108.50 रुपए का है।
इन फॉर्मूलों पर गुणा-भाग करने में जुटे अधिकारी
उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों को इस योजना में लिया जा सकता है। इन्हें 250 रुपए केंद्र और बाकी के 350 रुपए राज्य सरकार देगी। इस योजना का लाभ 18 वर्ष या उससे अधिक की ऐसी महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके पास एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड हैं। इनकम टैक्स धारकों को योजना से बाहर रखने के बारे में भी विचार हो रहा है।