मध्यप्रदेश

पूर्व मंत्री बोले-बांग्लादेश के बाद भारत का नंबर: मोदी की गलत नीतियों के कारण जनता पीएम आवास में घुस जाएगी

भोपाल डेस्क :

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ उपजे विद्रोह के बीच मध्यप्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है। पूर्व मंत्री के इस बयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो इंदौर में मंगलवार को हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का है।

वीडियो में पूर्व मंत्री कह रहे हैं- दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।

सीएम बोले-वहां राष्ट्रवादी दलों का अभाव, इसलिए ये हालत

सज्जन के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कहा, ‘हमारे साथ और बाद में आजाद हुए देशों में लोकतंत्र की हालत क्या हो गई है? बांग्लादेश का घटनाक्रम सब जानते हैं। पाकिस्तान 14 अगस्त को आजाद हुआ, उसके बगल वाले श्रीलंका की हालत देखें। ये हालत इसलिए हो रही है, क्योंकि वहां समाज में चेतना जागृत करने के लिए राष्ट्रवादी दलों का अभाव है।

मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- सज्जन का बयान देशद्रोह की परिधि में आता है

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने जो टिप्पणी की है, उस टिप्पणी को मैं देशद्रोही टिप्पणी मानता हूं। सरकार का मंत्री हूं, इसलिए मैं मांग नहीं कर सकता लेकिन, मैं ये बात जरूर कहता हूं कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा लगना ही चाहिए।

प्रहलाद पटेल ने कहा- ये राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने की कोशिश है। जो तुलना की गई है, जितना मैं कानून को समझता हूं वो देशद्रोह की परिधि में आता है, इसलिए सज्जन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- ये अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सज्जन सिंह फ्रस्टेड नेता है। अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि भारत, भारत है और बांग्लादेश, बांग्लादेश। मोदी के देश में ऐसा कुछ नहीं हो सकता। भारत बहुत मजबूत देश है। मोदी बहुत मजबूत नेता है।

बीजेपी ने किया पलटवार- नाम सज्जन, सोच दुर्जन

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट किया- नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं- नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी।

दंगे प्रेमी कांग्रेसी लगता है ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यों से कांग्रेस का सफाया किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर चलते हैं। नफरत फैलाने वालों को धूल चटाना भी अच्छे से जानते हैं। आप जिस जनता को बरगला रहे हैं, उसी जनता ने आपको चुनाव में हराकर घर में बिठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी। यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में।

उन्होंने कहा कि जो देश के लिए इतना बुरा सोचे, वो देशद्रोही ही हो सकता है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर करे।

शास्त्री बोले- बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए दरवाजे खोले भारत

छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी वीडियो जारी कर बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया है। शास्त्री ने कहा- बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है, बहुत उपद्रव मचा है। भारत सरकार से प्रार्थना है कि विशाल हृदय दिखाते हुए बहुत जल्दी बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ द्वार खोल देने चाहिए। वे बेचारे कहां जाएंगे?

शास्त्री ने आगे कहा, ‘वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हमारा मन पीड़ित है। हम उनसे कहेंगे कि आप लोग सब्र रखें। अपना ध्यान रखें। एकता बनाकर रखें। ईश्वर आपकी रक्षा करे, ऐसी हम कामना करेंगे।’ धीरेंद्र शास्त्री ने यह वीडियो न्यूजीलैंड से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!