गांव चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन प्रारंभ: तीतर वर्री और कालादेव में समितियां गठित कर दी जिम्मेदारियां
आनंदपुर डेस्क :
गांव चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत समितियां का गठन प्रारंभ कर दिया है।
अहिरवार समाज संघ भारत के गांव चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां का गठन किया जा रहा है और इसी के अंतर्गत समाज के लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाकर जिम्मेदारियां दी जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे मध्य प्रदेश सहित देश भर में संगठन को धरातल पर मजबूत करना है। जिससे जहां-जहां समाज के व्यक्तियों पर अन्याय अत्याचार हो तो वहां पर समाज के लोग संगठन के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़े हो सके। और उसे न्याय दिलाया जा सके।
पहले दिन दो ग्राम पंचायत में समितियों का गठन
गांव चलो अभियान के अंतर्गत पहले दिन ब्लॉक अध्यक्ष पहलवान सिंह प्रभाकर ने अपनी साथियों को लेकर दो ग्राम पंचायतों तीतर वर्री और काला देव में पंचायत स्तर पर समितियां का गठन कर नए सदस्यों को जिम्मेदारियां दी।
ग्राम पंचायत तीतर वर्री में हीरालाल अहिरवार को अध्यक्ष रामचरण अहिरवार उपाध्यक्ष के साथ ही राजेश को सूचित कीजिए उनके साथ 10 सदस्य बनाए गए।
ग्राम पंचायत कला देव में भगवान सिंह अहिरवार अध्यक्ष, मखलेश उपाध्यक्ष, आसाराम अहिरवार को सचिव और सोनू को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई इनके साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अनेकों व्यक्तियों को सदस्यता दिलाई गई।
90 दिन में 61 समितियों का गठन करेंगे
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पहलवान सिंह प्रभाकर ने बताया कि अहिरवार समाज संघ भारत के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश सूर्यवंशी जी की प्रेरणा और जिला अध्यक्ष बबलू अहिरवार के मार्गदर्शन में गांव चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां का गठन किया जा रहा है जिससे समाज में एकता और भाईचारा बना रहे। आज से हमने समितियां का गठन प्रारंभ कर दिया है और हमारा लक्ष्य है कि 90 दिन के अंदर हमारी तहसील लटेरी में पूरी तरह से ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां का गठन पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि हमारी तहसील में कुल 61 पंचायत ही है 61 समितियां हमें गठित करना है और बाकी ग्राम स्तर पर पंचायत अध्यक्ष सदस्यता अभियान चलाकर नए-नए सदस्यों को संगठन से जुड़ेंगे।
इस अवसर पर देवी सिंह अहिरवार, लालाराम, हरिशंकर बौद्ध, प्रभुलाल, हरिसिंह, रामसिंह, मलखान सिंह, लेखराज, संजीव, लोकेश, बाबलेश, नर्वदा प्रसाद अहिरवार सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।