देश में पहली बार सड़क पर झाड़ू लगाने व चेंबर खोलने वालों को किसी भी राष्ट्रपति ने मंच पर किया सम्मानित
इंदौर डेस्क :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को उज्जैन में 5 सफाई मित्रों का सम्मान किया। ये वे सफाई मित्र हैं, जिन्होंने सड़कों पर झाड़ू लगाई, चेंबर खोले और सालभर ड्यूटी पर रहे। खुद के काम के साथ लोगों को भी जागरुक किया। देश में संभवत: पहली बार है, जब किसी भी राष्ट्रपति ने मंच पर बुलाकर ऐसे सफाई मित्रों को मान दिया हो। इन सफाई कर्मचारियों में रश्मि टांकले, किरण खोड़े, शोभा घावरी, अनिता चावरे व गोपाल खरे हैं।
समारोह में राष्ट्रपति ने कहा- ‘मैंने अपनी जनसेवा की यात्रा स्वच्छता के कार्य से ही शुरू की थी। मैं रोज एक वार्ड से दूसरे वार्ड जाती थीं। सफाई कार्य का निरीक्षण कर सफाई मित्रों से परामर्श करती थीं। मुझे प्रसन्नता हुई कि मप्र के कई शहरों को सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। राष्ट्रपति ने उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन भी किए। स्वच्छता के लिए श्रमदान भी किया।
1692 करोड़ रु. से बनेगा उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन, राष्ट्रपति ने किया भूमिपूजन
- राष्ट्रपति इंदौर में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के हीरक जयंती वर्ष दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने ने 46 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
- राष्ट्रपति ने 1692 करोड़ की लागत से बनने वाले उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन निर्माण का भूमिपूजन किया। (संबंधित पेज 11 पर भी)