देश

सर्वश्रेष्ठ नवाचार की बदौलत रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल दुनिया के टॉप-3 में आया: ये मुकाम पाने वाला देश का एकमात्र स्कूल बना

न्यूज डेस्क :

सर्वश्रेष्ठ नवाचार की बदौलत रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल दुनिया के टॉप-3 में आया है। टी फोर एजुकेशन संस्था ने स्कूल को इनोवेशन कैटेगरी में वर्ल्डस बेस्ट स्कूल प्राइज 2024 का पुरस्कार प्रदान किया है। ये मुकाम पाने वाला देश का एकमात्र स्कूल है। अब दुनिया के 3 स्कूलों में बेस्ट इनोवेशन के बीच मुकाबला होगा। इसमें जो पहले पायदान पर आएगा उसे 10 हजार डॉलर का इनाम मिलेगा। अक्टूबर में इस पुरस्कार की घोषणा होगी।

इसके पहले दुनिया के 100 देशों के हजारों स्कूलों के बीच टॉप 10 में आने के लिए मुकाबला हुआ था। 3 महीने पहले 13 जून को इसकी घोषणा हुई। इसमें स्कूल टॉप 10 में आया था। इसके बाद इन 10 स्कूलों के बीच टॉप थ्री के लिए मुकाबला हुआ।

इसमें बेस्ट इनोवेशन के आधार पर इस स्कूल ने टॉप थ्री में जगह बनाते हुए द वर्ल्डस बेस्ट स्कूल प्राइजेस पुरस्कार हासिल किया है। सीएम राइज स्कूल देश का एकमात्र स्कूल है जिसे इनोवेशन कैटेगरी में यह पुरस्कार मिला है। वहीं टाप-3 में दुनिया के दो अन्य स्कूल ग्रेंज स्कूल यूके और स्टारफिश स्कूल थाईलैंड आए हैं। अब इन तीन स्कूलों के बीच दुनिया के स्कूलों में नंबर वन आने के लिए मुकाबला होगा। संस्था द्वारा कम्युनिटी कोलैबोरेशन, एनवायरमेंटल एक्शन, इनोवेशन, ओवरकमिंग एडवर्सिटी, फॉर सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स आदि 5 कैटेगरी में पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

स्कूल ने ये नवाचार किए

जून में टॉप-10 में आने के बाद टॉप-3 में लाने के लिए शिक्षक जुट गए। इसके लिए “साइकिल ऑफ ग्रोथ मेकैनिज्म’ का प्लान तैयार किया। इसमें स्कूल के हर स्टूडेंट की डायरी तैयार कर वन-टू-वन फीडबैक लिया। क्लास रूम की मॉनिटरिंग की, स्टूडेंट के साथ ही सभी शिक्षकों की डायरी बनाई, कौन सा सब्जेक्ट कब पढ़ाया गया, कितना कोर्स पढ़ाया यह सब भी अपडेट रखा गया। अकेडमी संवाद रखा गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ऑनलाइन चर्चा और प्रैक्टिस की गई, जायफुल लर्निंग कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!