राजधानी भोपाल में आसान ट्रैफिक के लिए: टीटी नगर, व्यापमं, 10 नंबर समेत 6 चौराहों पर आज से काम शुरू, 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे
भोपाल डेस्क :
भोपाल में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए करीब एक महीने की कवायद के बाद फाइनल प्लान तैयार हो गया है। कुछ जगह तो सिर्फ अतिक्रमण हटाने से ही समस्या को समाधान हो जाएगा, तो कुछ इलाकों में सिर्फ डिजाइन में हल्का सा बदलाव करने से ट्रैफिक जाम और एक्सीडेंट की समस्या खत्म हो जाएगी। इसमें सुधार के करने के लिए इसे प्लान को तीन चरणों में बांटा गया है। इसकी शुरुआत आज सोमवार से होगी।
हालांकि दो से तीन जगह पर काम पहले ही शुरू हो चुके हैं। एक सप्ताह बाद इसका असर भी नजर आने लगेगा, जबकि कुछ बड़े काम दूसरे और तीसरे चरण में किए जाएंगे। दूसरे चरण के काम 15 से 20 दिन की डेडलाइन में पूरे होंगे। इसके लिए कलेक्टर के साथ बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस ने फाइनल रूप दे दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह हर 15 दिन में इसकी समीक्षा भी करेंगे।
ऐसे बदलेगा न्यू मार्केट का ट्रैफिक, मेनरोड और भीतर की गलियों में पार्किंग बंद
- नगर निगम ने रंग महल से न्यू मार्केट क्षेत्र के लिए रंगमहल चौराहे से टीटी नगर थाने तक रोड के दोनों ओर लेफ्ट टर्न (ब्लैक स्पाॅट) एवं वहा पर लगने वाले हाथ ठेले, गुमठी एवं फुटपाथ पर बैठने वाले हॉकर्स का अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया।
- नगर निगम न्यू मार्केट के चारों तरफ दुकानों के सामने छोटी-छोटी रेलिंग के अन्दर पार्किंग बंद होगी।
- स्मार्ट सिटी पार्किंग के ठेकेदार ने वृद्धजन एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मल्टीलेवल पार्किग से मार्केट एरिया तक ई-रिक्शा निशुल्क शुरू किया।
यहां भी.. रम्बल स्ट्रिप लगाने से लेकर डिवाइडर बनाने तक के काम
- तरण पुष्कर तिराहे पर 7 दिन में रम्बल स्ट्रिप लगेंगे।
- व्यापमं चौराहे के लेफ्ट टर्न के ब्रेकर का स्लोप मेंटेन करने एवं जेब्रा क्राॅसिंग की मार्किंग ।
- 6 नंबर पर हॉकर्स कार्नर की मुख्य मार्ग की ओर खुलने वाली दुकानों को बंद कराया जाएगा।
- पीडब्ल्यूडी रविशंकर मार्केट चौराहे का लेफ्ट टर्न करीब 33 लाख में सुधारेगा।
- राजीव गांधी चौराहे से हनुमान मंदिर तक हॉकर्स मुक्त करने 25 लाख का एस्टीमेट तैयार है।
- 10 नंबर मार्केट क्षेत्र की पार्किंग फिर से डिजाइन होगी।
- 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर रोड पर 1 करोड़ खर्च होंगे। यहां नगर निगम डिवाइडर बनाने और रोड चौड़ीकरण के साथ लेफ्ट साइड में ग्रीन बेल्ट पर फुटपाथ बनेगा।
- मनीषा मार्केट चौराहे से शैतान सिंह चौराहे तक लेफ्ट साइड टर्निंग क्लियर कर नई रोड।
- बावड़िया ब्रिज पर 15-20 दिन में पुलिया के लेफ्ट टर्न क्लियर कर दिए जाएंगे।
- नगर निगम ने चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टर्निंग के ब्लैक स्पॉट सुधारने के लिए एक्सपर्ट तय।