मध्यप्रदेश

भोपाल में 360 डिग्री घूमे फाइटर जेट्स, बनाया सर्किल: 800 फीट की ऊंचाई से जिस स्पीड से नीचे आए, उतनी तेजी से भरी उड़ान

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिहर्सल

भोपाल डेस्क :

भोपाल में 30 सितंबर को होने वाले एयर-शो के लिए बुधवार को दूसरे दिन भी रिहर्सल हुई। 800 फीट की ऊंचाई पर फाइटर जेट्स हवा में 360 डिग्री घूमकर तेजी से नीचे आए और फिर ऊपर की ओर उड़ान भरी।मिराज, तेजस, जगुआर के शौर्य को देख लोग रोमांचित हो उठे। बड़ा तालाब, भोज ब्रिज, वीआईपी रोड पर लोगों की भीड़ लगी रही।

भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को भोपाल में मनाया जाएगा। इस एयर-शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर करतब दिखाते नजर आएंगे। इसके लिए मंगलवार से बोट क्लब पर लड़ाकू विमान रिहर्सल कर रहे हैं। रिहर्सल के चलते राजा भोज एयरपोर्ट की नियमित फ्लाइट्स को री-शेड्यूल करना पड़ा है।

ये करतब दिखाए

  • रोल
  • लूप
  • बैरल रोल
  • लो पास
  • क्लाइमबिंग टर्न

कौन – किस हाइट पर उड़ा

  • हेलिकॉप्टर: 300 फीट
  • ट्रांसपोर्ट प्लेन: 800 फीट
  • फाइटर जेट्स: 800 फीट

रिहर्सल के लिए फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली
रिहर्सल सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच की जा रही है। इस दौरान आने वाली उड़ानों को 26 से 30 तक के लिए री-शेड्यूल किया गया है। यात्रियों को सूचना दे दी गई है। इंडिगो की मुंबई फ्लाइट सुबह 8.45 बजे आकर 9.15 बजे रवाना हुई। इंडिगो की उदयपुर उड़ान सुबह 8.55 बजे आकर सुबह 9.20 बजे रवाना हुई। इसी तरह इंडिगो की गोवा फ्लाइट इन तिथियों में दोपहर 12.40 बजे आएगी और भोपाल से दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी।

फुलड्रेस रिहर्सल 29 सितंबर को
30 सितंबर को फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान (सुखोई – 30, मिराज – 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक), हेलिकॉप्टर (चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक, एचएएल ध्रुव) और परिवहन विमान (सी130, आईएल-78 और एएन-32) शामिल होंगे। समारोह में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम परफॉर्म करेगी। इससे पहले 29 सितंबर को फ्लाई पास्ट की फुलड्रेस रिहर्सल होगी। एयर शो में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एयर-शो कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शो के बारे में ये भी जानें

  • एयर शो के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा।
  • लोग बोट क्लब और वीआईपी रोड पर खड़े होकर फ्री में इस शो को देख सकेंगे।
  • एयर फोर्स के जवान स्काई डाइविंग करते भी नजर आएंगे।
  • आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भरकर भोपाल में आएंगे।
  • कुछ प्लेन भोपाल एयरपोर्ट और हेलिकॉप्टर थ्री ईएमई सेंटर से भी उड़ान भरेंगे।
  • वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे भी रहेंगे उपस्थित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!