किसानों को 5 रुपए में मिलेगा गरम भोजन: सिरोंज कृषि मंडी में कृषक कैंटीन शुरू
SDM ने निरीक्षण कर दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश

सिरोंज डेस्क :.
सिरोंज में बेगमबाग मंडी प्रांगण में कृषकों की भोजन सुविधा के लिए कृषक कैंटीन शुरुआत की गई है। इसका मंगलवार से संचालन प्रारंभ हो गया। यहां कृषकों को सब्सिडी दर ₹5 में स्वादिष्ट और गरम भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
मंगलवार को कैंटीन की व्यवस्थाओं का SDM और तहसीलदार ने मंडी स्टाफ के साथ जायजा लिया। इस दौरान उन्हाेंने भोजन सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने तेल, मसालों की एक्सपायरी डेट देखी, जो नियमानुसार ठीक पाई गई।

उन्हाेंने बताया कि कृषक कैंटीन से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। एसडीएम हर्षल चौधरी और तहसीलदार संजय चौरसिया ने कृषकों के साथ बैठकर भोजन भी किया। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, वाटर कूलर, बैठक और पंजीयन व्यवस्था दुरुस्त बनाने के मंडी सचिव को निर्देश दिए। उन्हाेंने कैंटीन के बारे में कृषकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।



