
सिरोंज डेस्क :
सिरोंज लटेरी आनंदपुर क्षेत्र में मध्यप्रदेश विपणन संघ (मार्फेड) का एक ही गोदाम है, जिससे किसानों को खाद वितरित की जाती है। एक एकड़ पर 3 बोरी यूरिया खाद के मान से किसानों को खाद का वितरण सिरोंज के इस खाद गोदाम से किया है रहा है। मगर यह खाद प्राप्त करने किसानों को दिनभर लाइन में लगना पड़ता है। सुबह के समय टोकन बंटते है फिर शाम 6 से 7 बजे तक खाद का वितरण चलता है।

गोदाम सुबह 10 बजे बाद खुलता है। मगर किसान सुबह 6-7 बजे से लाइन में लग जाते है। धूप और प्यास से परेशान होकर किसान अपनी बही, कागज ओर झोला को लाइन में लगा देते है। गोदाम प्रभारी राकेश अहिरवार का कहना है कि पूरी विधानसभा से किसान बड़ी मात्रा में खाद लेने आ रहे है इसलिए भीड़ हो जाती है। सुबह गोदाम खुलने से पहले ही किसान लाइन में लग जाते है। अगर लटेरी क्षेत्र में भी एक गोदाम और खुल जाए तो किसानों को कुछ आसानी हो जाएगी।




