विदिशा डेस्क :
रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये किसान पंजीयन 28 फरवरी 2023 तक किये जाएंगे।
किसान भाईयों से अपील की गई है कि पंजीयन की निशुल्क की व्यवस्था जैसे स्वयं के मोबाईल, एमपी किसान एप के माध्यम से, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समितियो द्वारा (सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी) संचालित 128 पंजीयन केन्द्रों पर तथा पंजीयन शुल्क 50 रूपये के साथ जैसे एम.पी. ऑनलाईन, कियोस्क, लोक सेवा केन्द्रों एवं कॉमकन सर्विस सेंटर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे, पर भी के साथ कराये जा सकते है। कृषक भाई अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर को लिंक आवश्यक रूप से करा लें। अधिक जानकारी हेतु कंट्रोल रूम दूरभाष कमांक 07592-233153 रहेगा।